अमरावतीमुख्य समाचार

बेरोजगार परिवारोें के पेट पर लात मार रही मनपा

 जनसभा अध्यक्ष मुन्ना राठोड ने लगाया पत्रकार परिषद में आरोप

  • जल्द तीव्र आंदोलन छेडने की चेतावनी भी दी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – लगभग हर चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों व नेताओं द्वारा बेरोजगारी दूर करने के बडे-बडे वादे किये जाते है. साथ ही चुनाव में जीतकर आने के बाद लोगों को स्वयंरोजगार करने की सलाह दी जाती है. लेकिन हकीकत यह है कि, सरकार और प्रशासन न तो लोगों को खुद रोजगार दे रहे है, और न ही उन्हेें स्वयंरोजगार ही करने दे रहे है. इस समय कोरोना संक्रमण काल की वजह से कई लोगों के हाथ से रोजगार चला गया है. ऐसे कई लोग जैसे-तैसे जुगाड करके सडक किनारे अपना फूटकर व्यवसाय कर रहे है, लेकिन मनपा प्रशासन द्वारा अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के नाम पर इन बेरोजगार लोगों के पेट पर लात मारने का काम किया जा रहा है. जिसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इस आशय का प्रतिपादन यहां बुलायी गयी पत्रकार परिषद में जनसभा संगठन के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद मुन्ना राठोड द्वारा किया गया.
स्थानीय श्रमिक पत्रकार भवन में बुलायी गयी पत्रवार्ता में मुन्ना राठोड ने विगत तीन दिनोें से अमरावती शहर के विभिन्न इलाकोें में की जा रही अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई का निषेध करते हुए कहा कि, इन कार्रवाईयों में जिस तरह से छोटे-मोटे फुटकर व्यवसायियों की गाडियों और माल को जप्त किया जा रहा है. उससे कई बेरोजगारों का सबकुछ खत्म हो गया है. इस समय स्कूल व कॉलेज बंद रहने के चलते कई स्कूल बस चालक व मालक सहित निजी स्कूलों के शिक्षक तक सडक किनारे बैठकर साग-सब्जी बेच रहे है. वहीं कई उच्च शिक्षित बेरोजगार युवक फुटपाथ पर चायनीज व नाश्ते की गाडी लगाकर अपना व अपने परिवार का पेट पाल रहे है. आम मध्यमवर्गीय परिवार के पास पैसा न होने की वजह से वह बाजार में लाखों-करोडों रूपयों की दूकान नहीं खरीद सकता. ऐसे में वे सडक किनारे हाथ ठेला या खोमचा लगाकर व्यवसाय करते है, ऐसे लोगों को मनपा द्वारा जरूरी सहयोग दिया जाना चाहिए. लेकिन इससे उलट मनपा प्रशासन इन बेरोजगार लोगों को बर्बाद करने का काम कर रहा है.
इस पत्रवार्ता में मुन्ना राठोड ने कहा कि, मनपा प्रशासन अमरावती शहर में सबसे पहले हॉकर्स झोन बनाये, जहां पर सभी फुटकर व्यवसायी अपना व्यवसाय कर सके. क्योंकि शहर में बेरोजगार युवकों को अपना स्वयंरोजगार करने का पूरा अधिकार है. साथ ही हॉकर्स झोन बनने तक अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई को रोका जाना चाहिए. यदि ऐसा नहीं होता है, तो आगामी सोमवार 11 जनवरी को अपरान्ह 12 बजे मनपा आयुक्त कार्यालय के सामने प्रतिकात्मक वरली मटका एवं अवैध शराब व्यवसाय चलाकर मनपा प्रशासन का विरोध किया जायेगा.
इस पत्रकार परिषद में मुन्ना राठोड सहित सागर देशमुख, समीर जवंजाल, गजेंद्र तिडके, रवि वानखडे, चंदन यादव, योगेश भाकरे, जीतेंद्र भैसे व अनिल हिवरेकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button