अमरावतीमुख्य समाचार

मनपा को मिल सकती है कोरोना वैक्सीन की खेप

  • केंद्र से वैक्सीन के संग्रहण हेतु आवश्यक तैयारियां करने का निर्देश मिला

  • मनपा ने निर्देशानुसार तैयारियां करनी शुरू की

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – इस समय पूरी दुनिया कोरोना की महामारी के खिलाफ कारगर रहनेवाली वैक्सीन का इंतजार कर रही है. जिसे लेकर दूनियाभर की प्रयोगशालाओं में जबर्दस्त अनुसंधान भी चल रहे है. संभवत: इन तमाम अनुसंधानों के कुछ अपेक्षित परिणाम प्राप्त हो चुके है. यहीं वजह है कि, केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्य सरकारों सहित स्थानीय स्वायत्त निकायों को कोरोना वै्नसीन के संग्रहण हेतु आवश्यक तैयारियां करने का निर्देश दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि, केंद्र सरकार के मार्गदर्शक निर्देशानुसार प्राप्त होनेवाली कोरोना वैक्सीन का स्टॉक सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक शीतगृह को लेकर नियोजन तैयार किया जाये. केंद्र सरकार की ओर से जारी पत्र के मद्देनजर मनपा के वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा मनपा के आरसीएच अधिकारी डॉ. विक्रांत राजूरकर को पत्र जारी कर कोरोना वैक्सीन संग्रहण व शीतगृह व्यवस्थापन के पूर्व नियोजन हेतु निर्धारित प्रारूप में जानकारी का संकलन व एकत्रिकरण करने के निर्देश दिये गये है, ताकि कोरोना वै्नसीन की खेप प्राप्त होने पर उसके हैण्डलिंग व सप्लाय में किसी तरह की कोई दिक्कत उत्पन्न न हो.

Related Articles

Back to top button