अमरावतीमुख्य समाचार

एकता आभूषण को मनपा ने किया सील

कर्मचारी मिलकर 33 लोग थे दुकान में

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२ – सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन अंतर्गत जयस्तंभ चौक के पास स्थित एकता आभूषण इस सराफा दुकान पर आज मनपा के दल ने छापा मारा. इस समय एकता आभूषण में कर्मचारी मिलकर 33 लोग पाये गए. मनपा के दल ने इस आस्थापना को सील किया. इसके साथ ही गाडगे नगर के पीआई आसाराम चोरमले की शिकायत व सूचना पर माहुली बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर्स इस आस्थापना को सील किया गया. वहां पाये गए व्यक्तियों के खिलाफ गाडगे नगर पुलिस थाने में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई बाजार परवाना विभाग के निरिक्षक आनंद काशिकर, कनिष्ठ लिपिक अमर सिरवानी, मनोज इटनकर, राहुल वैद्य, सागर अठोर, मुतिब आदि के दल ने की.

Back to top button