अमरावतीमुख्य समाचार

मनपा ने आरंभ किया होर्डिंग्स हटाओ अभियान

अमरावती/दि.२० – कोविड महामारी के चलते घोषित किए गए लॉकडाउन में भी शहर के अनेक हिस्सों में शुभकामनाओं वाले होर्डिंग्स सड़कों के किनारे झलक रहे है. यह शुभकामनाएंवाले होर्डिंग्स हटाने की मुहिम गुरुवार की देर शाम ५ बजे से मनपा के अतिक्रमण व बाजार लाईसेंस विभाग की टीम ने आरंभ की है. बाजार लाईसेंस व परवाना तथा अतिक्रमण विभाग की टीम ने शहर के पठाण चौक, इतवारा बाजार, नागपुरी गेट, राजकमल चौक, इर्विन चौक से पंचवटी मार्ग शेगांव नाका, चांदणी चौक में कुल ७२ फ्लैक्स हटाए गए. यह कार्रवाई बाजार परवाना विभाग के निरीक्षक आनंद काशीकर, अभियंता संकेत वाघ, सागर अठोर, शुभम चोमडे, अ. मुतीब व पुलिस कर्मचारी खर्डे व अतिक्रमण विभाग के कर्मचारियों ने की.

Back to top button