अमरावतीमुख्य समाचार

‘उस’ खबर से हुआ मनपा का अपमान

 नेता प्रतिपक्ष शेखावत व पार्षद इंगोले ने सौंपा निगमायुक्त को ज्ञापन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.6 – विगत दिनों शहर के कई अखबारों में ठेका कर्मियों की नियुक्ति को लेकर चलायी जा रही निविदा प्रक्रिया के बारे में मनपा के पदाधिकारियों के नाम सहित खबर प्रकाशित की गई थी. यह एक तरह से अमरावती मनपा के इतिहास में अब तक की सबसे पहली और मनपा की प्रतिमा को मलीन करनेवाला मामला है. इस आशय का प्रतिपादन मनपा के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलु शेखावत तथा पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले द्वारा निगमायुक्त प्रशांत रोडे को सौंपे गये ज्ञापन में किया गया.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, प्रशासन की निविदा प्रक्रिया में नियमानुसार किसी भी पदाधिकारी द्वारा हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता है और ऐसा करने पर संबंधित पदाधिकारी का सदस्यत्व रद्द हो जाता है. लेकिन इसके बावजूद मनपा से जुडा इतना बडा विषय अखबारों में प्रकाशित हो रहा है. जिसकी वजह से मनपा की बडे पैमाने पर बदनामी हुई है. ऐसे में प्रशासन द्वारा इस पूरे मामले की जांच की जानी चाहिए और इसे लेकर स्पष्टीकरण भी जारी किया जाना चाहिए. इसके अलावा इस निविदा प्रक्रिया में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए कि किसी भी निविदा धारक के साथ अन्याय अथवा पक्षपात न हो.
ज्ञापन सौंपते समय पार्षद सलीम बेग युसुफ बेग, प्रशांत डवरे, शोभा शिंदे, अब्दुल वसीम, प्रशांत वानखडे, फिरोज खान, अनिल माधोगडिया, सादिक शहा, आसीफ अली, सुरेश रतावा, नसीम खान, राजा बांगडे, निलेश गुहे, अशोक रेवस्कर, गुड्डू हमीद, यासीर भारती, रशीद पठान, रशीद लीडर, अब्दुल नईम, प्रभाकर वालसे, बबलू राज, प्रवीण कदम, निखिल इंगोले, रोहित गवली, हेमंत गोनेकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button