अमरावतीमुख्य समाचार

मनपा के सफाई कर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पतसंस्था के सचिव पर कर्ज न देते हुए अपमानित करने का आरोप किया

  •  बेलपुरा की घटना, कार्रवाई की मांग के लिए रिश्तेदार पहुंचे थाने

अमरावती/प्रतिनिधि दि.3 – अमरावती मनपा में सफाई कर्मचारी के रुप में कार्यरत बेलपुरा निवासी रवि शिब्बु निंदाने (47) ने कल रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की. रवि ने आत्महत्या से पहले लिखि सुसाईड नोट में मनपा के सफाई कामगार संगठन की पतसंस्था के सचिव मनोज सिरसिया पर कर्ज देने से इंकार करते हुए मारपीट कर अपमानित करने के कारण इस तरह का आत्मघाती कदम उठाने का आरोप किया. इस कारण आज मनोज सिरसिया पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर मृतक रवि के रिश्तेदार बडी संख्या में राजापेठ थाने पर पहुंचे. पुलिस ने सिरसिया के खिलाफ रवि को आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का मामला दर्ज करने का आश्वासन देकर अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया शुरु की.
जानकारी के अनुसार बेलपुरा निवासी रवि निंदाने मनपा में सफाई कर्मचारी के रुप में कार्यरत थे. मनपा में सफाई कर्मचारियों की एक पतसंस्था है. इस पतसंस्था से जरुरतमंद सफाई कर्मचारियों को कर्ज दिया जाता है. कल शाम के समय रवि निंदाने इस पतसंस्था के सचिव मनोज सिरसिया जो की बेलपुरा में ही रहते है, उसके घर कर्ज मांगने के लिये गया था, लेकिन मनोज सिरसिया ने यह कहकर रवि को कर्ज देने से इंकार किया कि उसपर पहले ही साढेचार लाख रुपए का कर्जा है, जिसपर रवि का कहना रहा की उसने इससे पहले कई बार 50-50 हजार रुपए की किश्त देकर कर्जा फेडा. इस कारण अब उसपर कोई कर्ज नहीं है. इस बात को लेकर दोनों एक दूसरे से उलझ पडे और मनोज सिरसिया ने रवि निंदाने को तमाचे जड दिये. उसके बाद रवि निंदाने घर आया, उसने सिरसिया के नाम से सुसाईड नोट लिखी और घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की. आज सुबह इर्विन में रवि की लाश का पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने लाश उसके परिजनों को सौंपी.

Related Articles

Back to top button