अमरावतीमुख्य समाचार

मनपा के होम आयसोलेशन कॉल सेंटर में चल रहा युध्दस्तर पर काम

  • होम आयसोलेट मरीजों की लगातार हो रही स्वास्थ्य निगरानी

  • हर मरीज के साथ चौबीसौ घंटे संपर्क जारी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६ – इन दिनों एसिम्टोमैटिक(Asymptomatic) यानी लक्षण विरहित व सौम्य लक्षणवाले कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड अस्पताल में भरती करने की बजाय उनके घर में अलग रहने की व्यवस्था उपलब्ध रहने पर होम आयसोलेशन(Home Isolation) के तहत रहकर इलाज करवाने की अनुमति दी जा रही है और ऐसे मरीजों की स्वास्थ्य निगरानी व उनके साथ सतत संपर्क बनाये रखने हेतु मनपा के नगर सचिव कार्यालय में एक कॉल सेंटर बनाया गया है. जहां जिलाधीश शैलेश नवाल व मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे के निर्देशानुसार कॉल सेंटर के नोडल अधिकारी तथा पशु वैद्यकीय

अधिकारी डॉ. सचिन बोंद्रे व सहायक नोडल अधिकारी भूषण राठोड के नेतृत्व में एक टीम दिन-रात काम कर रही है. इस टीम द्वारा शहर के विभिन्न कोविड अस्पतालों से एसिम्टोमैटिक मरीजों की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही होम आयसोलेट किये गये मरीजों की स्वास्थ्य निगरानी को लेकर सतत काम किया जा रहा है. साथ ही हर एक मरीज की जानकारी को रोजाना अपडेट किया जा रहा है. इस टीम में मनपा स्वास्थ्य विभाग सहित मनपा के शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का समावेश है. जिनमें मनपा शिक्षाधिकारी डॉ. राजीक, गिरीश चव्हाण, शिक्षक एम. आसीफ, स्वप्नील रंगारी, रोशन वासनिक, शाकीर सर, राजीउद्दीन आदि सहित अनेकों का समावेश है.

Related Articles

Back to top button