अमरावतीमुख्य समाचार

मानस नवान्ह पारायण स्थल का हुआ भुमिपूजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – संत शिरोमणि श्री सीतारामदास बाबा की पुण्यतिथि उपलक्ष्य में आगामी 13 से 22 जनवरी तक संगीतमय रामचरित मानस नवान्ह पारायण का आयोजन किया गया है. जिसमें बाबा की कृपापात्र शिष्या साध्वी सुश्री मंगला श्री जी के मुखारविंद से नवान्ह पारायण का विधिवत रसमय वाचन रोजाना अपरान्ह 1 से सायं. 6 बजे तक होगा. इस हेतु दशहरा मैदान के पास स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर परिसर में नवान्ह पारायण हेतु मंडप का निर्माण किया जा रहा है. जिसका भुमिपूजन शनिवार 9 जनवरी को की सुबह 9 बजे पुरे विधि-विधानपुर्वक किया गया. इस समय पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले की अध्यक्षता में आयोजीत कार्यक्रम में महंत मदन मोहनदास जी महाराज महात्यागी जी के करकमलों द्वारा मंडप निर्माण स्थल का भुमिपूजन किया गया. इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए पार्षद विलास इंगोले ने कहा कि, अंबानगरी अमरावती की पहचान धर्मनगरी के तौर पर रही है और शहर में ऐसे धार्मिक आयोजन आयोजीत होते रहने चाहिए. जिन्हें हमारी ओर से हमेशा ही पूरा सहयोग प्रदान किया जाता रहेगा.
इस समय सर्वश्री राजेंद्र महल्ले, विजय भूतडा, प्रा. जगदीश कलंत्री, प्रा. बाबा राउत, सुरेश साबू, जुगलकिशोर गट्टाणी, नवल मालाणी, प्रविण करवा, राजकुमार टवानी, घनश्याम वर्मा, कमल सोनी, अशोक जाजू, सत्यप्रकाश गुप्ता, उमेश टावरी, प्रकाश पुरोहित, अनिल कोठारी, अंकुश उभाले, संजय भूतडा, आनंद सिकची, डॉ. नंदकिशोर भूतडा, संगीता टवानी, उमा जाजू, श्रीमती जीजी ठाकुर, निशा जाजू, सुरेखा राठी, कल्पना राठी, घनश्याम मालाणी, संजय शाह, ओमप्रकाश लढ्ढा, प्रकाश कोतडे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button