अमरावतीमुख्य समाचार

भक्तिभाव से मनी अग्रसेन महाराज जयंती

सत्यनारायण मंदिर में की गई आरती

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – अग्रोहा वंश के संस्थापक महाराजा अग्रसेन महाराज की जयंती स्थानीय अग्रवाल समाज बंधूओं द्वारा शनिवार 17 अक्तूबर को बडे भक्तिभाव के साथ मनायी गयी. इस उपलक्ष्य में स्थानीय सत्यनारायण मंदिर में महाराजा अग्रसेन की आरती व पूजन का आयोजन किया गया.
स्थानीय अग्रवाल समाज समिती के अध्यक्ष डॉ. रवि खेतान (Dr. Ravi Khaitan) की अध्यक्षता में आयोजीत इस कार्यक्रम में राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष व दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल बतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित थे. साथ ही इस कार्यक्रम में विनोद सरकीवाला, विजय केडिया, सतीश गोयनका, संजय नागलिया, अनिल मित्तल, राजू चुडीवाला, विशाल सुरेका, प्रकाश केडिया, संजय धामोरीवाला, हरिशचंद्र गोयल, सुभाष चिरानिया, संकेत गोयनका, पीयूष गोयनका, प्रखर अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, चतुर्भूज अग्रवाल (वरखेड), अग्रवाल सखी मंच की अरूणा अग्रवाल, शिल्पा अग्रवाल, अर्चना मित्तल, जागृति महिला मंच की रक्षा अग्रवाल व सरोज केडिया आदि उपस्थित थे.

Back to top button