-
दोनों हमलावर पुराने मामले के गवाह बताये गए
-
घटनास्थल पर बंदूक की गोली का कैप मिलने का मामला अब तक नहीं सुलझा
अमरावती/प्रतिनिधि/दि. 7 – नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के नूर नगर में जुम्मे की नमाज पढकर मस्जिद से बाहर निकले युवक पर दो आरोपियों ने चाकू से सपासप वार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. इस मामले में दोनों आरोपी फरार है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक के खिलाफ भी पुलिस थाने में कई अपराध दर्ज है. पुरानी एक घटना में हमलावर दोनों युवक चष्मदीद गवाह होने की बात पुलिस ने बताई. घटनास्थल पर बंदूक की गोली का कैप मिला है. परंतु वहां गोली चली है या नहीं, इस बारे में अब तक सस्पेन्स बना हुआ है. पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने के साथ ही फरार दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है.
शेख फारुख शेख छोटू (नूर नगर) यह हमले में घायल हुए युवक का नाम है. अल्ताफ पठान अकरम पठान व सद्दाम पठान यह दोनों फरार हमलावरों का नाम है. पुलिस ने दी जानकारी के अनुसार घायल शेख फारुख के खिलाफ इसके पहले पुलिस थाने में दफा 307 याने हत्या करने के प्रयास का अपराध दर्ज है. वर्ष 2016 में भी एक अपराध दर्ज है. हाल ही में जुलाई माह में असुरिया पेट्रोल पंप के पास हुए हमले में भी शेख फारुख शामिल होने की बात पुलिस ने बताई. वर्ष 2016 में धर्म कांटे के पास हुए हमले की घटना में फरार दोनों आरोपी चष्मदीद गवाह बताये गए है. पुलिस की माने तो इसी वजह से शेख फारुख व अल्ताफ पठान तथा सद्दाम पठान के बीच विवाद चल रहा था, इसी वजह से हमला किया गया. दूसरी तरफ घटनास्थल पर बंदूक की गोली चलने के बाद निकलने वाला खाली कैप बरामद हुआ है. पुलिस ने आसपडोस के लोगों से जानकारी ली कि घटनास्थल पर गोली चलने की आवाज किसी ने सुनी क्या, परंतु गोली चलने की आवाज परिसर के किसी भी व्यक्ति ने नहीं सुनी, जिससे यह मामला और रहस्यमयी बनकर उलझते जा रहा है. पुलिस फिलहाल इस मामले को सुलझाते हुए आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
जिला सामान्य अस्पताल में घायाल मो.फारुख पर इलाज चलते समय नागपुरी गेट पुलिस ने लिये बयान में मो.फारुख ने बताया कि अल्ताफ व सद्दाम नामक आरोपियों से उसका पिछले दो माह से विवाद चल रहा था. आरोपी घायल युवक को अकेेले में घेरने के फिराक में थे. कल दोपहर के के समय मो.फारुख अपने नूर नगर परिसर स्थित मस्जिद में जुम्मे की नमाज अदा करने गया था. नमाज पढने के बाद मो.फारुख जैसे ही मस्जिद से बाहर आया, अल्ताफ व सद्दाम ने अपने पास से चाकू निकालकर मो.फारुख के पेट, पीठ, कमर आदि स्थानों सपासप तीन से चार वार कर दिये. इस हमले में मो.फारुख खून से लतपथ होकर जमीन पर गिर गया. इसके बाद दोनों आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए. इस समय उपस्थित लोगों ने तत्काल मो.फारुख को इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल मो.फारुख पर इलाज जारी है. फारुख की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं दूसरी तरफ हमला करने के बाद फरार हुए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की है.