अमरावतीमुख्य समाचार

अनेक पूर्व संचालक फिर मैदान में

फसल मंडी चुनाव

* 212 नामांकन दाखिल, परसों होगी जांच
अमरावती/दि.4- फसल मंडी संचालक पद की 18 सीटों हेतु इस बार रिकॉर्ड 212 नामांकन दाखिल किए गए. अकेले सोमवार नामांकन की अंतिम तिथि पर 160 उम्मीदवारों ने अर्जी दाखिल की. जिससे इस बार का इलेक्शन जबर्दस्त टकराव का होने के आसार जानकार बता रहे हैं. अनेक पूर्व संचालक एक बार पुन: मैदान में उतरे हैं. उन्हें सत्ता का वेध लगा है. राकांपा नेता सुनील वर्‍हाडे को छोडकर सभी पूर्व संचालकों ने मैदान में खम ठोंकी है.
मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों में पूर्व सभापति अशोक दहिकर, उपसभापति नाना नागमोते, पूर्व संचालक प्रफुल्ल राउत, उषा वनवेस, प्रांजलि भालेराव, मिलिंद तायडे, विकास इंगोले, किरण महल्ले, किशोर चांगोले, उमेश धुरडे, प्रकाश कालबांडे, रंगराव बिचूकले, प्रवीण भुगुल, श्याम देशमुख के साथ व्यापारी, अडते निर्वाचन क्षेत्र से सतीश अटल, प्रमोद इंगोले, राजेश पाटिल, अनिल जेठानी, रणजीत खाडे, परमानंद अग्रवाल, हमाल मापारी निर्वाचन क्षेत्र से बंडू वानखडे, प्रवीण साठे, शिवाजी पावडे, रघुनाथ पवार, प्रभाकर मेश्राम का समावेश है.
आगामी 28 अप्रैल को मतदान होना है. इस बार किसानों को भी वोट का अधिकार दिया गया है. नामांकन पत्रों की परसों 6 अप्रैल को जांच होगी. 21 अप्रैल को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे. साफ है कि प्रचार के लिए केवल सात दिनों का वक्त मिलने वाला है. वोटिंग से 24 घंटे पहले प्रचार रुक जाएगा.
नामांकन दाखिल करने वालो की सूची पर गौर करे तो पिछली बार थोडे से अंतर के कारण संचालक नहीं बन पाए अनेक नेताओं ने इस बार भाग्य आजमाने का निर्णय किया और पर्चा दाखिल कर दिया. अनेक प्रत्याशियों को लग रहा है कि इस बार किसान वोटर होने से उन्हें फायदा होगा.

Related Articles

Back to top button