अमरावतीमुख्य समाचार

महेशभाई कोठारी का जन्मदिन पर कईयो ने किया अभिनंदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.28 – कोठारी फार्मा के संचालक एवं अकोला जनता बैंक की अमरावती शाखा के अध्यक्ष महेशभाई कोठारी का उनके जन्मदिवस अवसर पर उनके मित्र परिवार द्वारा पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर सुरेश जैन, संतोष कासट, सौरभ मालाणी, संजय शेलके, राजा नानवानी, फिलीप कोठारी, राजेंद्र हरकूट, कृष्णराव सोनटक्के, कल्पेश देसाई, निखिल जैन, तुषार कासट व रसिक कुचोरिया आदि उपस्थित थे.

Back to top button