अमरावतीमुख्य समाचार

कोरोना व लॉकडाउन के चलते कई विवाह आगे टले

मंगल कार्यालयों सहित वर व वधु पक्ष हुए हैरान-परेशान

अमरावती प्रतिनिधि/दि.३ – इस समय कोरोना संक्रमितोें की लगातार बढती संख्या और सामूदायिक संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आगामी 8 मार्च तक अमरावती व अचलपुर सहित अंजनगांव सुर्जी तहसील में लॉकडाउन लागू किया है. साथ ही जिले के अन्य क्षेत्रोें के लिए भी बेहद कडे प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गये है. विगत 21 फरवरी से शुरू हुए इस लॉकडाउन का असर इस दौरान आयोजीत किये जानेवाले विवाह समारोहोें पर पडा है और कई लोगों ने ऐने समय पर अपने यहां आयोजीत किये जानेवाले विवाह समारोहों को आगे टाल दिया. किंतु ऐसा करते समय उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है, क्योेंकि वे विवाह समारोहों की तैयारियां काफी पहले से कर चुके थे और मंगल कार्यालय सहित बैण्डबाजा आदि की अग्रीम बुकींग करते हुए एडवांस भी दे चुके थे. साथ ही रिश्तेदारों को निमंत्रण पत्र भी भेजे जा चुके थे. लेकिन अब लॉकडाउन काल के दौरान जहां कंटेनमेंट झोनवाले इलाकोें में किसी मंगल कार्यालय में विवाह समारोह आयोजीत ही नहीं हो सकते, वहीं कंटेनमेंट झोन से बाहर रहनेवाले इलाकों में भी वर-वधु सहित केवल 25 लोगों की उपस्थिति में ही विवाह समारोह आयोजीत करने की अनुमति है. ऐसे में अब अधिकांश वर व वधू पक्ष अपने यहां आयोजीत विवाह समारोहों को आगामी अप्रैल माह तक के लिए टालना चाह रहे है.
बता देें कि, इससे पहले पिछले वर्ष भी कुछ ऐसी ही स्थिति पैदा हुई थी. तब भी बडे पैमाने पर विवाह समारोहोें को रद्द व स्थगित करना पडा था. पश्चात अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान कई कडे नियमोें व प्रतिबंधों के साथ विवाह समारोह आयोजीत करने को लेकर अनुमति प्रदान की गई थी. हालांकि इसके बाद अक्तूबर-नवंबर माह में कोविड संक्रमण की स्थिति नियंत्रित होने के बाद लोग-बाग काफी हद तक बेफिक्र हो गये और प्रतिबंधात्मक आदेशों के बावजूद विवाह समारोह में पहले जैसी रौनक लौटती दिखाई देने लगी. लेकिन जनवरी माह के अंतिम सप्ताह एवं पुरे फरवरी माह के दौरान कोरोना संक्रमण की स्थिति बेहद भयावह रही. ऐसे में प्रशासन को लॉकडाउन लागू करना पडा. साथ ही अमरावती व अचलपुर तहसील सहित अंजनगांव सूर्जी तहसील को कंटेनमेंट झोन घोषित कर दिया गया. जहां पर किसी भी तरह का कोई सार्वजनिक तथा सामाजिक आयोजन नहीं किये जा सकते. वहीं कंटेनमेंट झोन से बाहरवाले इलाके में केवल 25 लोगों की उपस्थिति में विवाह समारोह आयोजीत किये जा सकते है. ऐसे में अब उन लोगों को काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. जिनके यहां 21 फरवरी से 8 मार्च के बीच विवाह समारोह आयोजीत किये गये थे, कोरोना संक्रमण के खतरे और प्रशासनिक दिशानिर्देशों को देखते हुए ऐसे तमाम लोगों ने अपने यहां के विवाह समारोह को आगामी अप्रैल माह तक टालने का निर्णय लिया है, ताकि संक्रमण का खतरा टलने और लॉकडाउन खत्म होने के बाद धुमधाम से अपने बच्चोें की शादी करायी जा सके. इस हेतु काफी पहले ही मंगल कार्यालय बुक करनेवाले लोगों ने पुरानी बुकींग को रद्द कर इसकी बजाय अगली तारीख देने का निवेदन मंगल कार्यालय के संचालकों से किया है. इसमें कई मंगल कार्यालय के संचालकों द्वारा लोगों से सहयोग किया जा रहा है, वहीं कई मंगल कार्यालयों ने खुद को होनेवाले नुकसान का हवाला देते हुए हाथ खडे कर दिये है. ऐसे में संबंधितों को मानसिक के साथ-साथ शारीरिक परेशानियां भी हो रही है.

Related Articles

Back to top button