मुख्य समाचार

चंद्रकिशोर मीणा के आयजी बनते ही कई पुलिसवालों का ‘दिल बैठा‘

अकोला एसपी रहते समय मीणा ने अपराध जगत की कमर तोडी थी

  • अपराधियों व पुलिसवालों के कने्नशन पर भी किया था आघात

अकोला प्रतिनिधि/दि.५ – चार वर्ष पूर्व आयपीएस अधिकारी चंद्रकिशोर मीणा अकोला के पुलिस अधीक्षक थे और उनका कार्यकाल बेहद दबंग रहा. मीणा की कार्यशैली के चलते कई अपराधियों ने अकोला जिला छोड दिया था. साथ ही अपराधियों व पुलिस के बीच चलनेवाले ‘कने्नशन‘ पर मीणा द्वारा भरपूर प्रहार किये जाने के चलते कई पुलिस अधिकारियों ने भी अपना तबादला अकोला से बाहर करवा लिया था. जो मीणा के यहां से ट्रान्सफर हो जाने के बाद अकोला लौटे थे. लेकिन अब वहीं चंद्रकिशोर मीणा संभाग के पांचों जिलों का समावेश रहनेवाले अमरावती रेेंज के विशेष पुलिस महानिरीक्षक बनकर वापिस लौटे है. जिसके चलते जहां एक ओर अकोला के अपराध जगत में जबर्दस्त खलबली व्याप्त है, वहीं अकोला जिले के कई पुलिस अधिकारियों का भी दिल बैठा जा रहा है. बता दें कि, अकोला के जिला पुलिस अधीक्षक रहते समय चंद्रकिशोर मीणा ने सोशल पुलिqसग के साथ ही अपनी दबंगगिरी भी दिखाई थी और उनके कार्यकाल के दौरान अपने काम में लापरवाही बरतनेवाले पुलिस अधिकारी काफी दिक्कतों में फंस गये थे. जिसके चलते कई लापरवाह व भ्रष्ट अधिकारियों ने अपना तबादला अकोला जिले से बाहर करवा लिया था. चंद्रकिशोर मीणा ने हफ्ताखोरी पर लगाम लगाने हेतु अकोला जिले में पहली बार जिला पुलिस अधीक्षक के विशेष पथक का गठन किया था, जो तबसे लेकर आज तक कार्यरत है. साथ ही उन्होंने पुलिस कल्याण की कई योजनाओं का लाभ पुलिस कर्मचारियों तक पहुंचाया था और पुलिस वसाहत जैसे क्लिस्ट मामले को भी सफलतापूर्वक सुलझाया था. जिसके चलते आज पुलिसवालों के लिए घर बनकर तैयार हो गये है, जो दिवाली के बाद पुलिसवालों को उपलब्ध होंगे.

कई अधिकारियों ने लिया था ट्रान्सफर
चंद्रकिशोर मीणा जब अकोला में जिला पुलिस अधिक्षक के रूप में तैनात हुए तो उनकी कार्यप्रणाली की वजह से अपराधियों के साथ-साथ कई पुलिस अधिकारियों में भी हडकंप मच गया था. अपराध जगत को पूरी तरह से खत्म करने तथा कानून व व्यवस्था के मामले में कोई समझौता नहीं करनेवाले मीणा की ‘स्टाईल‘ को देखते हुए जहां एक ओर कई अपराधियों ने अकोला जिला छोड दिया था. वहीं कई पुलिस अधिकारियों ने भी खुद होकर अपना ट्रान्सफर अकोला जिले से बाहर करवा लिया था. साथ ही कई पुलिस थानों में अनेक वर्षों से ठिय्या लगाये बैठे और डीबी स्कॉड को अपनी जमीनदारी समझनेवाले कई पुलिस अधिकारियों के ट्रान्सफर का साहसिक निर्णय भी तत्कालीन एसपी चंद्रकिशोर मीणा ने लिया था. वही चंद्रकिशोर मीणा अमरावती रेंज पुलिस के ‘बिग बॉस‘ बनकर वापिस लौटे है. जिसके चलते अब उन अधिकारियों का दिल बैठा जा रहा है.

आयुक्तालय की स्थापना को मिलेगी गति
अकोला में पुलिस आयुक्तालय की जरूरत है. यह बात सरकार के समक्ष रखने में चंद्रकिशोर मीणा पूरी तरह से सफल हुए थे और उन्होंने इस संदर्भ में एक रिपोर्ट भी गृह मंत्रालय को भेजी थी. लेकिन मूलत: अकोला से वास्ता रखनेवाले डॉ. रणजीत पाटिल तत्कालीन राज्य मंत्रीमंडल में गृहराज्यमंत्री रहने के बावजूद भी अकोला शहर पुलिस आयुक्तालय का मामला अंतिम चरण में पहुंचने के बावजूद श्रेयवाद की लडाई में अटक कर रह गया. लेकिन अब चंद्रकिशोर मीणा अमरावती रेंज के विशेष पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त होकर लौटे है. जिसके चलते संभावना दिखाई दे रही है कि, अब अकोला शहर पुलिस आयुक्तालय की स्थापना के काम को गति मिलेगी.

Related Articles

Back to top button