अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

एक साल में लिए गए कई क्रांतिकारी निर्णय

सीएम शिंदे का स्वाधीनता दिवस पर कथन

मुंबई/दि.15- राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज स्वाधीनता दिवस के अवसर पर मंत्रालय में ध्वजारोहरण किया. इस समय राष्ट्रध्वज को वंदन करते हुए सीएम शिंदे ने सभी उपस्थितों एवं महाराष्ट्रवासियों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी. साथ ही विगत 1 वर्ष के दौरान राज्य सरकार व्दारा लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा कि, इस 1 वर्ष के दौरान सरकार ने कई क्रांतिकारी कार्य किए हैं. जिसके तहत सरकार आपके व्दार जैसी शानदार योजना को अमल में लाया गया.
इस समय सीएम शिंदे ने यह भी कहा कि विगत 1 वर्ष के दौरान राज्य ने बेहद गतिमान ढंग से काम करते हुए समाज हित में अनेको निर्णय लिए हैं. जिसके तहत सरकार आपके व्दार जैसी क्रांतिकारी योजना में ही सवा करोड से अधिक लाभार्थियों को करोडों रुपयों का लाभ दिया गया और यह योजना अब भी जारी है. इस योजना का कोई भी लाभार्थी जब हमारे सामने आता है तो उसकी आंखों में दिखाई देने वाली खुशी को देखकर आजादी का असली मतलब समझ में आता है. इसके साथ ही सीएम शिंदे ने यह भी कहा कि नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना में राज्य सरकार ने भी केंद्र की तर्ज पर किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए देने का निर्णय लिया है. जिसके चलते अब पीएम किसान सम्मान निधि तथा नमो निधि की रकम मिलाकर राज्य के किसानों को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए मिलेंगे और राज्य के 1 करोड 15 लाख किसान परिवार को इस योजना का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही राज्य सरकार ने लंबे प्रलंबित 35 जलसिंचन योजना प्रकल्पों को गतिमान किया है. जिसके चलते 8 लाख हेक्टेयर जमीन सिंचित हो रही है. इसे अलावा राज्य सरकार ने जलयुक्त शिवार योजना को दुबारा शुरु किया है तथा समुद्र में बह जाने वाले कोकण के नदियों के पानी को भराने हेतु नदीजोड प्रकल्प शुरु किया जा रहा है. साथ ही मराठवाडा वॉटर ग्रीड के जरीए नदियों के पानी को अकालग्रस्त क्षेत्रों की ओर मोडने के लिए भी प्रयास शुरु किए गए है. इसके अलावा राज्य सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को रापनि बसों में नि:शुल्क यात्रा तथा महिलाओं को 50 फीसद की छूट देने का निर्णय लिया है. जिसका फायदा राज्य के करोडों लोगों को हुआ है.

Related Articles

Back to top button