महाराष्ट्रमुख्य समाचार

उमरगा में युवक के आत्महत्या के बाद मराठा आंदोलक आक्रामक

युवक का शव लाकर रखा तहसील कार्यालय

* सडक पर वाहन को लगा दी आग
धाराशिव /दि.7- जिले की उमरगा तहसील अंतर्गत माडज गांव में रहने वाले किसन माने नामक 30 वर्षीय युवक ने बुधवार की शाम मराठा समाज को आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर गांव में तालाब में कुदकर आत्महत्या कर ली थी. जिसकी खबर मिलते ही माडज गांव सहित पूरे तहसील क्षेत्र के मराठा समाज बंधुओं में क्षोभ की लहर फैल गई. साथ ही इस घटना के बाद मराठा समाज के युवाओं ने उमरगा बंद का आवाहन करते हुए किसन माने के शव को तहसील कार्यालय के सामने लाकर रखा. जहां पर मराठा समाज के आंदोलक बडी संख्या में जमा हुए थे. जिसमें से कुछ आंदोलकों ने रास्ते पर एक कार को आग लगा दी. ऐसे में पुलिस प्रशासन को हालांत नियंत्रित रखने हेतु अच्छी खासी दौडभाग करनी पडी.

Related Articles

Back to top button