अमरावतीमुख्य समाचार

मराठा उद्योजक महा अधिवेशन 21 को

सांस्कृतिक भवन में जमा होगे 2 हजार से अधिक मराठा उद्योजक

पत्रपरिषद में आयोजकों ने दी जानकारी
अमरावती/दि.17– मराठा उद्योजक विकास व मार्ग दर्शन संस्था, महाराष्ट्र राज्य व्दारा रविवार 21 जनवरी को स्थानीय संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में सुबह 9.30 बजे से मराठा उद्योजक महा अधिवेशन 2024 का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में 2 हजार से अधिक मराठा उद्योजक उपस्थित रहने का अनुमान आयोजन समिती ने लगाया है.
स्थानीय राजापेठ स्थित पत्रकार भवन में आयोजित पत्रवार्ता के दौरान संगठन के अध्यक्ष निलेश ठाकरे, सचिव सारंग राऊत, कोषाध्यक्ष श्रीकांत मानकर, सुशील पडोले ने जानकारी देते हुए बताया कि मराठा उद्योजकों को बढावा देने व नये युवा उद्योजकों को सामने लाने के उद्देश्य से 21 जनवरी की सुबह 9.30 बजे से कार्यक्रम के प्रथम सत्र में उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा. जिसमें स्वागताध्यक्ष के रुप में विधायक प्रविण पोटे उपस्थित रहेगें. कार्यक्रम की अध्यक्षता मराठा सेवा संघ के प्रदेशाध्यक्ष विजय घोगरे करेगे. उद्घाटक के रुप में हावरे इंजिनिअर्स एंड बिल्डर्स प्रा.लि. की व्यवस्थापिका संचालक उज्जवला हावरे (मुंबई) मौजुद रहेगी. प्रमुख अतिथी के रुप में मराठा उद्योजक कक्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश पाटील, प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह पाटील, निलेश ठाकरे, सारंग राऊत, श्रीकांत मानकर सहित अन्य मान्यवर उपस्थित रहेगें. कार्यक्रम पुरे पांच सत्रों में आयोजित किया गया है. जिसमें युवा व नये मराठा उद्योजकों के लिए मार्गदर्शन कार्यक्रम सहित पांचवे सत्र मैं उद्योजकों को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम किया जाएगा. कार्यक्रम का समापन शाम 6 बजे होगा. आयोजन के चलते कार्यक्रम स्थल पर अलग अलग कंपनियों के 66 स्टॉल व प्रदर्शनी सजाई जाएगी. कार्यक्रम में 2 हजार से अधिक मराठा उद्योजकों के शामिल होने का अनुमान इस समय आयोजकों ने लगाया. पत्रवार्ता में प्रकाश राऊत, प्रशांत मोंढे, विनय वैद्य, मनोज सोलंके, अश्विन चौधरी, हेमंत जाधव, रवि देशमुख, मनोज डफले, सतिश यादव, निखिल देशमुख, सुनिल खांडे, निलेश राऊत, संजय दिवान, स्नेहा पाटील, उदय कालमेघ, शुभांगी देशमुख, दिपक लोखंडे, मनीष कालबांडे सहित संगठन के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

अमरावती को मिला बहुमान
मराठा उद्योजक की लगभग 21 शाखाएं है, जिसमें से पहला अधिवेशन पिछले वर्ष नाशिक में संपन्न हुआ था. इस वर्ष का बहुमान अमरावती जिले को मिला है. जिसके चलते 2024 का अधिवेशन अमरावती में आयोजित किया जा रहा है. इसकी सफलता के लिए संगठन के सदस्य काफी मेहनत करने की जानकारी पत्रवार्ता के दौरान दी गई.

Related Articles

Back to top button