मराठा आरक्षण : सीएम ने बनाई समिति
कल ही उस्मानाबाद में निकला था लाख का मोर्चा
* समाज ने दे रखा है अल्टीमेटम
मुंबई /दि.20- मराठा आरक्षण का मुद्दा पुन: गरमाता देख मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आनन-फानन में कदम उठाया है. वरिष्ठ भाजपा नेता और उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय मंत्रिमंडल उपसमिति बनाई गई है. मंत्रालय में हुई बैठक के बाद सरकार ने समिति का निर्णय और गठन किया. स्वयं सीएम शिंदे ने पाटील को समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया है. समिति ने पाटील के साथ राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे, ग्रामविकास मंत्री गिरीष महाजन, पोर्ट मंत्री दादा भुसे, उद्योग मंत्री उदय सामंत तथा राज्य उत्पादन शुल्क मंत्री शंभूराज देसाई का समावेश है.
* पिछडा वर्ग आयोग की सिफारिश
यह समिति राज्य पिछडा वर्ग आयोग द्बारा मराठा समाज के सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक स्थिति एवं अन्य संबंधित बातों के अहवाल की अनुशंसा (सिफारिश) पर वैधानिक कार्यवाही करेंगी. उल्लेखनीय है कि, उस्मानाबाद में कलंब तहसील में सोमवार को ही मराठा आरक्षण की मांग पुन: बुलंद करते हुए बडा मोर्चा निकाला गया था. मराठा आरक्षण के मुद्दे को पुन: हवा दी जा रही है. यह भी ज्ञात रहे कि, देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्रित्व काल में मराठा आरक्षण की घोषणा हुई थी. सर्वोच्च न्यायालय ने भी एक बार मुहर लगा दी थी.