महाराष्ट्रमुख्य समाचार

3 चरणों में हल होगा मराठा आरक्षा का मसला

मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने दिया संकेत

पुणे/दि.15 – राज्य में विगत कुछ दिनों से मराठा आरक्षण को लेकर राजनीतिक वातावरण पता हुआ है. हालांकि राज्य सरकार की ओर से लिखित आश्वासन मिलने के बाद मराठा आंदोलक मनोज जरांगे ने अपना अनशन पीछे ले लिया है. लेकिन आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन अब भी जारी है. वहीं राज्य सरकार द्वारा मराठा समाज के लोगों के कुणबी रहने से संबंधित दस्तावेज खंगाले जा रहे है और जिनके कुणबी रहने से संबंधित दस्तावेज मिल गए है, ऐसे लोगों को जाति प्रमाणपत्र देने का काम किया जा रहा है. हालांकि अब भी यह सवाल अपनी जगह पर बना हुआ है कि, मराठा समाज को स्थायी रुप से आरक्षण कब मिलेगा. जिसे लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्य के उच्च व तंत्रशिक्षामंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि, 3 चरणों में मराठा आरक्षण के मसले को हल कर दिया जाएगा.
पुणे में मीडिया के साथ बातचीत में मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि, राज्य में मराठा समाज की जनसंख्या करीब 3 करोड के आसपास है. वहीं ओबीसी समाज की जनसंख्या साढे 3 करोड के आसपास है. कुछ लोगों की वजह से इन साढे 7 करोड लोगों के मन में एक-दूसरे को लेकर तिरस्कार की भावना बन रही है. ऐसे में दोनों समाज के नेता ने इस बात की ओर ध्यान देना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, तीन चरणों में मराठा आरक्षण के मसले को हल कर दिया जाएगा.

 

Back to top button