अमरावतीमुख्य समाचार

मराठा समाज ने किया ढोल बजाओ आंदोलन

जीजाउ चौक पर मराठा क्रांति ठोक मोर्चा का प्रदर्शन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५  – मराठा आरक्षण की मांग को लेकर अपना संघर्ष शुरू करते हुए मराठा क्रांति ठोक मोर्चा द्वारा स्थानीय आरटीओ के पास स्थित जीजाउ चौक पर ढोल बजाओ आंदोलन करते हुए सरकार एवं प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया गया. बता दें कि, मराठा क्रांती ठोक मोर्चा के स्थानीय समन्वयक अंबादास काचोले ने इससे पहले ही पत्रकार परिषद में जानकारी दी थी कि, अब रोजाना ही शहर में रहनेवाले स्थानीय जनप्रतिनिधियों के घरों के सामने मराठा क्रांति ठोक मोर्चा द्वारा ढोल बजाओ आंदोलन किया जायेगा. अपनी इसी घोषणा के तहत शुक्रवार की सुबह अंबादास कोचोले के नेतृत्व में कुछ लोग एक ढोल पथक को साथ लेकर गणेडीवाल परिसर स्थित जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के निवास पर आंदोलन करने हेतु रवाना हुए. जिसके बारे में जानकारी मिलते ही गाडगेनगर थाना पुलिस ने इन सभी आंदोलनकारियों को गणेडीवाल लेआउट से पहले आरटीओ कार्यालय के पास ही स्थित जीजाउ चौक पर रोक लिया. जिसके बाद आंदोलनकारियों ने जीजाउ चौक पर ही जमकर नारेबाजी करते हुए और ढोल बजाते हुए मराठा आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन किया. पश्चात गाडगेनगर थाना पुलिस ने पांच आंदोलनकारियों सहित पांच ढोलवादकों को अपनी हिरासत में लिया.

Back to top button