मराठी पत्रकार संघ को मिलेसंशोधन व अभ्यास केंद्र चलाने की अनुमति
पत्रकारों को संशोधन हेतु उपलब्ध करायी जाये छात्रवृत्ति
-
जिला मराठी पत्रकार संघ ने मंत्री उदय सामंत से की मांग
-
मंत्री सामंत ने मराठी पत्रकार भवन को दी सदिच्छा भेट
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – मौजूदा युग को सुचना क्रांति एवं डेटा युग कहा जाता है. जिसका पत्रकारिता के क्षेत्र में काफी प्रभावोत्पादक प्रयोग किया जा सकता है. ऐसे में जनकल्याणकारी योजना बनाने, सूचना संकलित करने, संकलित जानकारी व सूचना पर सही प्रक्रिया होने व इस जरिये जरूरतमंदों को लाभ मिलने के लिए किसी एक मंच कार्यक्रम व उपक्रम की नितांत जरूरत है. अत: संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ से संलग्नित महाराष्ट्र सरकार की मान्यता रहनेवाला एक संशोधन व अभ्यास केंद्र चलाने की अनुमति अमरावती जिला मराठी पत्रकार संघ को दी जाये. इस आशय की मांग का ज्ञापन गत रोज जिला मराठी पत्रकार संघ की ओर से राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत को सौंपा गया.
गत रोज अमरावती जिले के दौरे पर आये उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने जिला मराठी पत्रकार संघ के आमंत्रण पर वालकट कंपाउंड परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन को सदिच्छा भेट दी. जहां पर उनका स्वागत संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल उपाध्यक्ष संजय शेंडे, त्रिदीप वानखडे व चंदू सोजतिया तथा महासचिव प्रफुल घवले द्वारा किया गया. इस अवसर पर पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने राज्य की उच्च शिक्षा व्यवस्था हेतु मंत्री उदय सामंत द्वारा चलाये जानेवाले नये-नये उपक्रमों हेतु उनका अभिनंदन करते हुए कहा कि, यदि अमरावती जिला मराठी पत्रकार संघ को संशोधन व अभ्यास केंद्र शुरू करने की अनुमति दी जाती है, तो इसका उपयोग समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में चलनेवाली गतिविधियों और आंकडोें के संदर्भ में मौजूदा पत्रकारों व प्रशिक्षु उम्मीदवारों सहित समाज के इच्छूक संशोधकों को लाभ देने हेतु हो सकेगा. इसके साथ ही इस केंद्र के माध्यम से अपडेट जानकारी और इस जानकारी के आधार पर अलग-अलग रिपोर्ट व सिफारिश तैयार करने व इस जरिये योजना तैयार करने जैसे बेहद महत्वपूर्ण व मुलभूत कार्य भी अमरावती जिला मराठी पत्रकार संघ करने का इच्छुक है. इसके अलावा कई पत्रकार विविध निपुणताओं तथा सामाजिक समस्याओं को बेहतरीन तरीके से संकलित करने की कुशलता से लैस है. ऐसे पत्रकारों को पाठ्यवृत्ति व छात्रवृत्ति फेलोशिप देकर उनके ज्ञान का उपयोग अमरावती संभाग की विभिन्न समस्याओं का गहन अध्ययन करने में किया जा सकता है. ऐसे संशोधनों के जरिये सामने आनेवाली जानकारी आगे चलकर सरकार, समाज व औद्योगिक संस्थाओं के लिए स्थानीय नियोजन हेतु बेहद उपयोगी साबित होगी. साथ ही देश के विकास हेतु अभ्यासक व संशोधक वृत्ति के पत्रकार भी तैयार हो सकेंगे. अत: अमरावती संभाग में प्रतिवर्ष 20 पत्रकारों को सालाना 1-1 लाख रूपये की छात्रवृत्ति देने की योजना मंजूर की जाये और इस योजना को चलाने हेतु अमरावती जिला मराठी पत्रकार संघ को प्राधिकृत किया जाये.
जिला मराठी पत्रकार संघ की ओर से सौंपे गये निवेदन एवं की गई मांग को सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने कहा कि, अमरावती जिला मराठी पत्रकार संघ के संशोधन व अभ्यासकेंद्र के लिए वे हर संभव सहायता प्रदान करेंगे. साथ ही पत्रकारों हेतु संशोधन शिष्यवृत्ति के बारे में भी सभी प्रावधानों का अध्ययन कर सकारात्मक निर्णय लिया जायेगा. इस समय मंत्री उदय सामंत ने मराठी पत्रकार भवन के ग्रंथालय व ई-लाईबे्ररी सहित पत्रकार परिषद सभागार का मुआयना करते हुए जिला मराठी पत्रकार संघ द्वारा किये जानेवाले कार्यों की जानकारी ली.
इस अवसर पर जिला मराठी पत्रकार संघ के सर्वश्री मनोहर परिमल, प्रा. बाबा राउत, यशपाल वरठे, संजय निर्वाण, सुनील धर्माले, विजय ओडे, सुधीर भारती, सुनील दहाट, संतोष शेंडे, बबलू दोडके, प्रेम कारेगांवकर, शुभम अग्रवाल व अक्षय नागापुरे सहित अनेकों सदस्य उपस्थित थे.