आगामी जून माह से शुरु होगा मराठी विद्यापीठ
पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने दिया आश्वासन
* रिद्धपुर के थीम पार्क का किया मुआयना
अमरावती/दि.4– राज्य के उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री तथा जिला पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने आज रिद्धपुर में मराठी भाषा विद्यापीठ की स्थापना हेतु तय किये गये थीम पार्क परिसर का मुआयना किया तथा आगामी जून माह से शुरु होने जा रहे मराठी भाषा विद्यापीठ की स्थापना हेतु किये जाने वाले कामों को गतिमान करने का निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिया.
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद अनिल बोंडे, उच्च व तंत्र शिक्षा विभाग के संचालक डॉ. शैलेंद्र देवलानकर, नियोजित मराठी भाषा विद्यापीठ समिति सदस्य महंत कारंजेकर बाबा, गोविंद प्रभू तीर्थस्थान सेवा समिति के सचिव महंत वाईंदेशकर बाबा, मोर्शी के उपविभागीय अधिकारी प्रदीप पवार, तहसीलदार नरेश आकनूरी, गोविंद गुरुकुल आश्रम शाला के सचिव सुभाष पावडे, मुख्याध्यापक संजय कोहले आदि गणमान्य उपस्थित थे. इस समय मराठी भाषा विद्यापीठ के प्रस्तावित स्थल थीम पार्क का मुआयना करते हुए पालकमंत्री पाटिल ने उम्मीद जतायी कि, आगामी जून 2024 से मराठी भाषा विद्यापीठ शुरु हो जाएंगा. अत: इसे ध्यान में रखते हुए रिद्धपुर के थीम पार्क पर तमाम आवश्यक कामों को जल्द गति से पूरा किया जाये. इस समय पालकमंत्री पाटिल ने म्हाइंभट सभागृह, ज्ञान केंद्र व भक्ति निवारा परिसर का मुआयना करते हुए गोविंद गुरुकुल आश्रम विद्यालय परिसर स्थित आद्य मराठी ग्रंथ लीला चरित्र के निर्मिति स्थान वाजेश्वरी का दर्शन करने के साथ ही राजमठ मंदिर में श्री गोविंद महाप्रभु का दर्शन लिया. साथ ही गोपीराज ग्रंथ संग्रहालय में रखी 700 वर्ष पुरानी हस्तलिखित पोथियों सहित संत-महंतों द्वारा कई दशक पहले प्रयोग में लाये गये कपडे, बर्तन व गादी का भी दर्शन किया तथा इन सभी ग्रंथों एवं प्राचीन वस्तूओं का जतन व संरक्षण करने के निर्देश दिये.