-
राजकमल व जयस्तंभ पर जमकर गहमागहमी
-
अर्थचक्र की गति बढेगी, सभी को राहत मिलेगी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.4 – कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए विगत वर्ष 22 मार्च 2020 को पूरे देश में एक दिवसीय जनता कर्फ्यू रखा गया था और इसके एक दिन बाद से पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया, तब से लंबे समय तक सभी तरह के वित्तीय कामकाज लगभग ठप्प हो गये. साथ ही बाजारों में भी एक लंबे अरसे तक सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि बाद में धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई. जिसके तहत रोजाना सीमित अवधि तक शहर के बाजारों को खुलने की अनुमति दी गई. किंतु शाम ढलते-ढलते शहर के सभी बाजार बंद करवा दिये जाते थे. ऐसे में शाम ढलने के बाद शहर में दिखाई देनेवाली व्यापारिक प्रतिष्ठानों की आकर्षक रोषनाई और साज-सज्जा एक तरह से बीते दिनों की बात हो गये थे. लेकिन गत रोज राज्य सरकार की ओर से जारी की गई अधिसूचना में सभी तरह के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को रात 8 बजे तक खुलने की अनुमति दी गई. जिसके चलते करीब 15 माह के अंतराल पश्चात शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में शाम के समय दिया-बत्ती हुई और शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक दो घंटे के लिए ही सही, लेकिन पूरा बाजार क्षेत्र रोशनी से नहाया दिखा और शहर में एक बार फिर चैतन्यपूर्ण वातावरण लौट आया. इसके तहत शहर के राजकमल चौक व जयस्तंभ चौक सहित सभी व्यापारिक क्षेत्रों में लोगों की अच्छी-खासी भीडभाड और गहमागहमी रही. ऐसे में अब उम्मीद जतायी जा रही है कि, अनलॉक का दायरा बढाये जाने के चलते वित्तीय चक्र को गति मिलेगी और सर्वसामान्यों को राहत मिलेगी.
बता दें कि कोविड संक्रमण की पहली लहर आने पर सरकार द्वारा देश में तुरंत कडा लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया. 24-25 मार्च से शुरू हुआ यह कडा लॉकडाउन 5 जून 2020 तक चलता रहा. पश्चात धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई. इस दौरान लंबे समय तक संचारबंदी और नाईट कर्फ्यू को कायम रखा गया. जिसके चलते विगत डेढ वर्ष से शाम ढलते ही प्रतिबंधक उपायों के तौर पर सभी दुकानों को बंद करा दिया जाता था. इससे व्यापार व व्यवसाय क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ और कई लोगों के रोजगार भी जाते रहे. यह स्थिति विगत 15 माह से लगातार चली आ रही थी. किंतु अब राज्य सरकार के निर्देश पर जिलाधीश पवनीत कौर ने लॉकडाउन को कुछ हद तक शिथिल करते हुए सभी तरह के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को रात 8 बजे तक खुले रहने की अनुमति प्रदान की है. यह आदेश मंगलवार 3 अगस्त की सुबह 7 बजे से अमल में लाया गया. ऐसे में मंगलवार की शाम लंबे समय बाद शहर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले दिखाई दिये और शाम ढलते ही सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों व शोरूम की बत्तियां जल उठी. जिनसे शहर जगमगा उठा. लंबे समय बाद सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के ग्लोसाईन बोर्ड भी चमकते दिखाई दिये और शाम के समय खरीददारी हेतु अच्छी-खासी संख्या में लोगबाग बाहर निकले. जिससे सभी प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों में चैतन्यपूर्ण व उल्हासपूर्ण वातावरण भी दिखाई दिया. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि, धीरे-धीरे हालात सामान्य हो जायेंगे और वित्तीय चक्र को गति मिलने के साथ-साथ अब सर्वसामान्यों को राहत मिलेगी.