-
पीआर कार्ड की प्रक्रिया को भी सुचारू करने की मांग
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – महानगर चेंबर की ओर से जिलाधीश पवनीत कौर का अमरावती में स्वागत करने के साथ ही उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए मांग की गई कि, चूंकि अब अमरावती शहर सहित जिले में कोविड संक्रमण का असर काफी हद तक कम हो गया है. अत: संचारबंदी की शर्तों को शिथिल करते हुए सभी व्यापारिक क्षेत्रों और प्रतिष्ठानों के खुले रहने का समय बढाया जाये. साथ ही संपत्ति धारकों को जल्द से जल्द पीआर कार्ड मिलने के लिए भी आवश्यक व्यवस्था की जाये.
महानगर चेंबर अध्यक्ष सुरेश जैन व पदाधिकारियों द्वारा जिलाधीश पवनीत कौर को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि, इससे पहले अमरावती जिले में मार्केट के खुलने का समय सुबह 7 से शाम 7 बजे तक था. जिसे कोविड संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए घटाकर दोपहर 4 बजे तक कर दिया गया है. साथ ही जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोडकर अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों से विक एन्ड लॉकडाउन का भी पालन करवाया जा रहा है. किंतु जानकारों की राय में कोविड संक्रमण की तीसरी लहर को आने में अब तीन से चार माह का समय शेष है. ऐसे में यदि आगामी तीन-चार माह तक यही स्थिति कायम रहती है, तो उद्योग व व्यापार क्षेत्र का काफी नुकसान होगा. इसके अलावा जहां पक्की दुकाने रहनेवाले व्यापारियों पर नियमों का कडाई से पालन करने के तमाम प्रतिबंध लगाये गये है, वहीं दूसरी ओर सडक किनारे फूटकर व्यवसाय करनेवाले लोगों द्वारा जमकर प्रतिबंधात्मक नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. जिन पर प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होती. ऐसे में बेहद जरूरी है कि, संक्रमण की तीसरी लहर को टालने हेतु व्यापार क्षेत्र का समय बढाने के साथ-साथ सभी लोगों से अनिवार्य तौर पर प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन कराया जाये. इसी तरह इन दिनों संपत्ति का पीआर कार्ड मिलने में काफी विलंब हो रहा है. जबकि संपत्ति से संबंधित व्यवहारों के लिए पीआर कार्ड बेहद जरूरी होता है. ऐसे में पीआर कार्ड मिलने की प्रक्रिया को भी जल्द से जल्द सुचारू किया जाये. ज्ञापन सौंपते समय महानगर चेंबर के अध्यक्ष सुरेश जैन व सचिव घनश्याम राठी सहित जयंत कामदार, अतुल कलमकर, अशोक राठी, राजेंद्र भंसाली, शरणपालसिंह अरोरा, सुदीप जैन, शरद कासट व अर्जून चांदवानी आदि उपस्थित थे.