अमरावतीमुख्य समाचार

चांदूर बाजार में पणन महासंघ का सरकारी कपास खरीदी केंद्र शुरू

सांसद नवनीत राणा के प्रयास रहे सफल

  • श्री गजानन जिनिंग प्रेसिंग में पूजन कर शुरू करवायी कपास खरीदी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.३० – जिले की सांसद नवनीत राणा द्वारा किये गये प्रयासोें के चलते चांदूर बाजार स्थित श्री गजानन जिनिंग प्रेसिंग में पणन महासंघ द्वारा सरकारी कपास खरीदी केंद्र शुरू किया गया है. यहां पर खुद सांसद नवनीत राणा के हाथों पूजन करते हुए कपास की खरीदी का काम शुरू किया गया.
बता देें कि, चांदूर बाजार तहसील निवासी कपास उत्पादक किसानों को 60-70 किमी दूर जाकर अपनी कपास बेचनी पडती थी. जिसमें उनका काफी पैसा, समय व श्रम खर्च होता था. इस बात के मद्देनजर सांसद नवनीत राणा ने तत्काल ही पणन महासंघ के अध्यक्ष अनंतराव देशमुख व छाया दंडाले से संपर्क साधा. जिन्होंने पणन महासंघ के व्यवस्थापक उन्हाले, नागपुर विभागीय व्यवस्थापक महाजन से संवाद साधते हुए चांदूर बाजार के किसानोें हेतु तुरंत व्यवस्था करने के निर्देश जारी किये. इसके पश्चात पणन महासंघ ने चांदूर बाजार स्थित श्री गजानन जिनिंग व प्रेसिंग में कपास का सरकारी खरीदी केंद्र शुरू करने का निर्णय लिया गया. बुधवार 30 दिसंबर को इस खरीदी केंद्र का सांसद नवनीत राणा के हाथों विधिवत उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर सांसद नवनीत राणा ने यहां यंत्र सामग्री का पूजन करने के साथ ही कपास बिक्री हेतु आये किसानोें का शाल व श्रीफल देकर सम्मान किया. साथ ही जिनिंग संचालकों को निर्देश दिया कि, सभी किसानों को उनकी कपास का उचित मूल्य दिया जाये और उनकी सुविधाओं की ओर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाये. इस समय सांसद नवनीत राणा ने यह खरीदी केंद्र शुरू करने हेतु पणन महासंघ के अध्यक्ष अनंतराव देशमुख व संचालिका छाया दंडाले द्वारा किये गये प्रयासों हेतु सांसद नवनीत राणा ने उनके प्रति आभार प्रकट किया. इस अवसर पर जिप सदस्य प्रकाश साबले, जिनिंग के संचालक कमलेश पटेल, अमोल कोकाटे, युवा स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने तहसील अध्यक्ष पवन बैस, हरकूट काका, अनाउल्ला खान, सुरेश सोनोने, चरपे काका, अजय बोबडे, सचिन सोनोने, मंगेश कोकाटे व राहूल काले आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button