अमरावतीमुख्य समाचार

दहेज के लिए तोडी शादी

राजापेठ पुलिस थाने में मामला दर्ज

अमरावती/प्रतिनिधि दि. 14 – दहेज मांगना व लेने की प्रथा पर सरकार की ओर से प्रतिबंध लगा दिया गया है. दहेज मांगना पूरी तरह से अपराध है. बावजूद इसके झूठी शान के खातीर दहेज मांगने की प्रथा अब भी समाज में चलती आ रही है. अमरावती शहर ने भी दहेज नहीं देने पर ऐन शादी के मौके पर ही ससुराल के सदस्यों व्दारा शादी तोडने का वाक्या सामने आया है. जिसके बाद राजापेठ पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार शहर के सूतगिरणी रोड, गोसावी कॉलोनी में रहने वाले शिवानंद गोसावी (64) की बेटी का विवाह ठाणे में रहने वाले प्रसाद गोसावी के साथ सामाजिक रितीरिवाजों के अनुसार जुडा था, लेकिन 16 फरवरी के बाद से प्रसाद गोसावी, उसके पिता कैलाशगिर गोसावी और मां ने लडकी के पिता को बार बार रुपयों की मांग की. इसके अलावा शादी में लगने वाले सभी वास्तू कार्य के लिए मानसिक रुप से परेशान किया. इतना ही नहीं तो जैसे जैसे शादी के दिन नजदीक आ रहे थे वैसे वेैसे प्रसाद गोसावी और उसके माता, पिता ने लडकी के पिता को दहेज के लिए परेशान करना शुरु किया. वहीं लडकी के पिता व्दारा शादी की संपूर्ण तैयारियां पूर कर ली थी, लेकिन ऐन समय पर आरोपियों ने शादी नहीं करने की सूचना देकर शादी को तोंड दिये. जिसके बाद शिवानंद गोसावी ने राजापेठ थाने मे जाकर शिकायत दर्ज कराई. राजापेठ पुलिस ने धारा 3,4, दहेजबंदी अधिनियम 1961 के तहत अपराध दर्ज किया. मामले की जांच पीएसआई गवई कर रहे है.

Related Articles

Back to top button