मुंबई/दि.15 – वर्ष 2019 में तडके हुई शपथविधि को लेकर इस समय महाराष्ट्र में राजनीतिक वातावरण जमकर पता हुआ है. क्योंकि उस समय मुख्यमंत्री पद की शपथ लेेने वाले राज्य के मौजूदा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विगत दिनों दावा किया कि, उन्होंने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से चर्चा करने के बाद ही अजित पवार के साथ मिलकर सरकार स्थापित करने हेतु शपथ विधि पूर्ण करवाई थी. ऐसे मेें अब वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने राकांपा सुप्रीमो शरद पवार पर तंज कसते हुए कहा कि, शरद पवार उस समय एक से विवाह कर दूसरे से संसार रचाने का काम कर रहे है.
वंचित के अध्यक्ष आंबेडकर ने इस बारे में अपने विचार रखते हुए कहा कि, आज जो कुछ भी देवेंद्र फडणवीस कह रहे है, यहीं बात उस समय अजित पवार ने भी साफ तौर पर कहीं थी. जिसमें उन्होंने फडणवीस के साथ शपथ लेने को लेकर केवल उन्हें दोषी नहीं ठहराने की बात कहते हुए कहा था कि, यह उनकी पार्टी की भूमिका थी. यानि इसमें कहीं न कहीं सत्यता है और तडके हुई शपथविधि के पीछे कहीं न कहीं शरद पवार का भी हाथ था. जो उस समय सरकार बनाने के लिए कांग्रेस व शिवसेना के साथ भी चर्चा कर रहे थे और इसी बीच उन्होंने अपने भतीजे अजित पवार को आगे करते हुए भाजपा से हाथ भी मिला लिया था.