अमरावतीमुख्य समाचार

दहेज के लिए विवाहिता की प्रताडना

पति सहित 4 के खिलाफ मामला दर्ज

अमरावती/दि.25 – वाहन खरीदने के लिए अपने मायके से पैसे लेकर आने पर तगादा लगाते हुए पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों द्बारा अपनी शारीरिक व मानसिक प्रताडना किए जाने की शिकायत एक विवाहिता द्बारा दर्ज कराई गई. जिसके आधार पर अंजनगांव सुर्जी पुलिस ने सुमित देशमुख (शेंदूरजनाखुर्द, तह. धामणगांव रेल्वे), श्यामराव हरणे व एक महिला (दोनों हिंगणी गावंडगांव निवासी) तथा बबनराव (कोल्हा काकडा) इन चार लोगों के खिलाफ पारिवारिक प्रताडना मारपीट व गालिगलौज करने से संंबंधित अपराध दर्ज किया है.
इस संदर्भ में दर्ज शिकायत के मुताबिक अंजनगांव सुर्जी तहसील में रहने वाली 27 वर्षीय युवती का पर्व 2019 में सुमित देशमुख के साथ विवाह हुआ था. विवाह के बाद कुछ दिन राजी-खुशी बितने के बाद सुमित ने उसे प्रताडित करना शुरु किया और वाहन खरीदने हेतु मायके से पैसे लेकर आने का तगादा लगाने लगा. इसके साथ ही श्यामराव हरणे व एक महिला ने सुमित देशमुख को फिर्यादी विवाहिता से मायके की संपत्ति में हिस्सा मांगने के लिए भडकाया और मायके का हिस्सा नहीं मिलने पर उसे छोड देने की सलाह दी. इसके साथ ही बबनराव नामक रिश्तेदार ने कर्ज की अदायगी करने हेतु मायके से पैसे मंगाने हेतु सुमित देशमुख को भडकाया और इन सभी लोगों ने विवाहिता के साथ गालिगलौज करते हुए उसे शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडित किया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button