मुख्य समाचारयवतमाल

ओढनी से गला घोंटकर विवाहिता की हत्या

शव को खदान के गड्ढे में फेंका

* मोहदा गांव की घटना, शिरपुर पुलिस कर रही मामले की जांच
यवतमाल /दि.7– यहां से पास ही वणी तहसील अंतर्गत शिरपुर पुलिस थाना क्षेत्र के मौदा में 22 वर्षीय विवाहिता की गला घोंटकर हत्या करने के बाद उसके शव को खदान के गड्ढे में फेंक दिए जाने का मामला सामने आया है. शिरपुर पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश करनी शुरु की है. मृतका की शिनाख्त सरिता लालबाबू पंडित उर्फ सरिता राजन पंडित के तौर पर हुई है. जो मुलत: बिहार राज्य के बिसपट्टी गांव की निवासी थी.
जानकारी के मुताबिक सरिता पंडित नामक यह महिला मोहदा में चंदनखेडे के गिट्टी क्रेशर पर मजदूरी कर काम किया करती थी. रविवार की रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्बारा सरिता पंडित की गला घोंटकर हत्या कर दी गई और बाद में सबूत मिटाने के उद्देश्य से उसके शव को गुलाबी रंग की साडी में बांधकर मोहदा परिसर की बंद पडी खदान के गड्ढे में भरे पानी में ले जाकर फेंक दिया गया. जिसकी जानकारी उजागर होते ही इस परिसर में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है. उल्लेखनीय है कि, मोहदा स्थित गिट्टी खदान में बडे पैमाने पर परप्रांतिय मजदूर काम करते है और यहां पर भोजन बनाने का काम करने वाले दिनेश कापर नामक व्यक्ति ने सरिता पंडित की शिनाख्त की.

Back to top button