अमरावती/दि.30 – बेटी पैदा होने पर एक विवाहिता को उसके पति व सास-ससुर ने घर से बाहर निकाल दिया. साथ ही दहेज के तौर पर पैसों व दुपहिया की मांग करते हुए शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित भी किया. इस संदर्भ में विवाहिता द्बारा दी गई शिकायत के आधार पर परतवाडा पुलिस ने मुश्फिक परवेज अ. रफीक (32), अ. रफीक अ. हाफिज (65), अ. मुजम्मिल अ. रफीक (30) तथा दो महिलाओं के खिलाफ पारिवारिक प्रताडना का मामला दर्ज किया है.
शिकायत के मुताबिक 25 वर्षीय पीडित युवती का विवाह अंजनगांव सुर्जी निवासी मुश्फिक परवेज के साथ हुआ था. लेकिन विवाह के बाद से ही दहेज कम मिलने की बात कहते हुए उसके पति, सास-ससुर तथा देवर व ननद द्बारा उसे प्रताडित किया जाने लगा. साथ ही मायके से दो लाख रुपए नहीं लाने पर उसे तलाक की धमकी दी गई. इसी दौरान वह 5 माह की गर्भवती रहते समय उसके साथ कई बार मारपीट की गई. वहीं जब उसे बेटी पैदा हुई, तो उसे बेटी सहित घर से निकाल दिया गया. ऐसे में वह इस समय अपने मामा के घर आसरा लेकर रह रही है. इस शिकायत के आधार पर परतवाडा पुलिस ने महिला के पति, सास-ससुर, देवर व ननद के खिलाफ मामला दर्ज किया है.