अमरावतीमुख्य समाचार

शहीद परिवारों का किया गया सम्मान

बडनेरा के आनंद परिवार का आयोजन

अमरावती/दि.२४– देश की सुरक्षा में बीते 23 दिसंबर 2020 में शहीद हुए कैलास दहीकर तथा उपेंद्र गुडदेकर के परिवार का सम्मान बडनेरा में हाल ही में आनंद परिवार की ओर से आयोजित किया गया. इस समय संत गाडगेबाबा विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ. मुरलीधर चांदेकर के  हाथों कालुजी दहीकर, मंगराय दहीकर, शहीद कैलास दहीकर की पत्नी, बेटी व सास-ससुर का शाल, श्रीफल, नये कपडे व आर्थिक सहायता देकर सम्मान किया गया. वहीं शहीद उपेेंद्र गुडदेकर के माता-पिता का भी सम्मान किया गया. इस अवसर पर अमरावती जिले के प्रसिद्ध बाजीराव पट्टा के नाम से पहचाने जानेवाले सेवानिवृत्त डीवायएसपी पी.पाटिल, अभिनंदन को-आपरेटीव बैंक के अध्यक्ष विजय बोथरा, समाजसेवी गोविंद कासट, लेडी गर्वनर आचार्य कमल गवई, समाजसेवी प्रदीप जैन, अरूण कडू, अविनाश राजगुरे, विवेक सहस्त्रबुद्धे, जवाहर गांग, ओस्तवाल सर, राजू डांगे, अभियंता दीपक दारव्हेकर, अविनाश राजगुरे मौजूद थे.इस समय हिमांशु जवाहर गांग को बीबीए में शतप्रतिशत अंक मिलने पर कुलगुरु डॉ. मुरलीधर चांदेकर के हाथों पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. संचालन प्रा. डॉ. संतोष बनसोड ने किया. आभार शिवराय कुलकर्णी ने माना. सफलतार्थ बडनेरा के आनंद परिवार के सदस्यों ने प्रयास किया.

Related Articles

Back to top button