अमरावतीमुख्य समाचार

मारवाडी युवा मंच ने किया रक्तदान शिबिर का आयोजन

‘हर युवा करे रक्तदान’ अभियान का किया गया शुभारंभ

अमरावती/प्रतिनिधि दि.29 – अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच द्वारा गुरूवार 29 अप्रैल को रायली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में भव्य रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया. देश, राज्य तथा जिले में विगत साढे तीन माह से कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है. जिन व्यक्तियों ने कोरोना टीका लगवाया है, ऐसे युवा 60 तक रक्तदान नहीं कर पायेंगे.
1 मई से आरंभ हो रहे 18 से 45 वर्ष आयु के टीकाकरण अभियान से पूर्व युवा वर्ग को रक्तदान के लिए प्रेरित कर ‘हर युवा करे रक्तदान’ अभियान से जोडने का प्रयास किया जा रहा है.
‘हर युवा करे रक्तदान’ के साथ ही अ.भा. मारवाडी युवा मंच के संस्थापक अध्यक्ष संकेत गोयनका के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजीत रक्तदान शिबिर को पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख, महापौर चेतन गावंडे ने सदिच्छा भेट दी. रक्तदान शिबिर में भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, सतीश करेसिया, डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज के डॉ. सुप्रिया पाटील, प्राजक्ता गुल्हाने, हैरीस खान, अमोल कुचे, साहेबराव अलमाबादे, अमोल तेटू ने रक्तदान समिती के अध्यक्ष महेंद्र भूतडा के मार्गदर्शन में सहयोग दिया.
कार्यक्रम अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच के संस्थापक अध्यक्ष संकेत गोयनका, अध्यक्ष शुभम अग्रवाल, सचिव भूषण हरकुट, कोषाध्यक्ष यश अग्रवाल, अनमोल भूत, जय जोशी, हर्ष वर्मा, स्वागत मुणोत, अमित मंत्री, शुभम खंडेलवाल, राहुल अग्रवाल, मोहित ताडा, मनीष अग्रवाल, प्रतिक धामोरिया, आशीष राठी, प्रतिक अग्रवाल, शाखा संस्थापक प्रेमचंद अग्रवाल के अथक प्रयासों से शिबिर सफल हुआ.

Related Articles

Back to top button