अमरावतीमुख्य समाचार

मारवाड़ी युवा मंच अमरावती अंबिका उदय शाखा की कार्यकारिणी गठित

खुशी केडिया अध्यक्ष एवं कृष्णा कलंत्री सचिव बनी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.9 – अ.भा. मारवाड़ी युवा मंच से अमरावती का नाता विगत तीन वर्षों से है. शहर में मारवाड़ी युवा मंच के कार्य लगातार शुरु है. मारवाड़ी बंधु-भगिनियों व्दारा जोर शोर से कार्य जारी है. लेकिन नवयुवतियों में समाज सेवा का सेवा के भाव को जगाने एवं उनमें छिपे कला गुणों को प्रोत्साहित करने हेतु मारवाडी युवा मंच व्दारा अमरावती में अंबिका उदय नामक शाखा का आरंभ हो रहा है. जिसमें माहेश्वरी अग्रवाल, ब्राम्हण खंडेलवाल एवं जैन समाज की 18 से 25 वर्ष की नवयुवतियां एकत्रित होकर समाजकार्य करेगी.
युवावस्था से ही यदि बच्चों में समाजसेवा का बीजारोपण किया जाये तो वह अंकुरित हो बड़ा रुप धारण कर सकता है तथा आगे चलकर भारतभर व विदेश में भी मारवाडी युवा मंच का परचम लहरा सकती है. इसके तहत अंबिका उदय की कार्यकारिणी का गठन किया गया. युवतियों ने भी इसमें बढचढकर सहभाग लिया. कार्यकारिणी में 21 सदस्यों का गठन किया गया. जिसके लिए अमरावती अंबिका अध्यक्ष संगीता सीताराम राठी, सचिव राधिका मेठी, मंजू केडिया और प्रेमचंद अग्रवाल का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ.
कार्यकारिणी में अंबिका उदय की शाखा संस्थापक संगीता राठी है. अध्यक्षा खुशी केडिया, शाखा मंत्री (सचिव) कृष्णा कलंत्री, सह सचिव ईशा उपाध्याय, कोषाध्यक्षा सपना चोपडा, सह कोषाध्यक्ष साक्षी विजय अग्रवाल, उपाध्यक्षा पलक खंडेलवाल, उपाध्यक्षा तनुश्री केडिया, उपाध्यक्षा सानिका शर्मा, शाखा संयुक्त मंत्री राजुल सिंघई, जनसंपर्क अधिकारी ईशा मालानी, विविध शाखा संयोजक गौरक्षण/गौसेवा सिद्धि काबरा, रक्तदान एवं नेत्रदान रुचि अग्रवाल, अंगदान एवं देहदान शर्वरी अग्रवाल, नारी चेतना भाविका जाखोटिया, जनसेवा समाज सुधार अनुजा डागा,अमृतधारा तुलसी चांडक, चिकित्सा एवं कैंसर जागरुकता विधि ककरानिया, युवा विकास सुहानी हेडा, कन्या भ्रुण संरक्षण आंचल केडिया, स्वच्छता अभियान अपर्णा कलंत्री, आत्मसुरक्षा साक्षी आनंद अग्रवाल का समावेश है. शहर के सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दी है.

Related Articles

Back to top button