महाराष्ट्रमुख्य समाचार

सातारा में मास्क अनिवार्य

कोरोना के कारण सख्ती

मुंबई/दि.4- देश में कोरोना महामारी लौट रही है. रोज 3 हजार से अधिक मरीज मिल रहे हैं. हरियाणा में 100 से अधिक आबादी वाले क्षेत्र में मास्क अनिवार्य किया गया है. ऐसे ही प्रदेश के सातारा में भी सरकारी दफ्तर, कॉलेज और बैंकों में मास्क लगाना जरुरी है, अन्यथा दाखिल होने नहीं दिया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने घबराने नहीं किंतु सर्तक रहने कहा है. तमिलनाडू में भी कोरोना मरीज बढ रहे है. दूसरी तरफ प्रतिबंधक टीका के करोडो डोज फेंकने पडे. क्योंकि वे एक्सपायर हो गए थे. कोविन पोर्टल पर कोवोवैक्स अपडेट करने कहा गया है.

Related Articles

Back to top button