अमरावतीमुख्य समाचार

मास्क, सोशल डिस्टेंस व सार्वजनिक जगहों पर थूकनेवालों का कार्रवाई

आज मनपा ने वसूला १८०० रुपयों का जुर्माना

अमरावती/दि.४ – कोरोना महामारी का प्रकोप रोकने के लिए सार्वजनिक स्थल पर थूकने, मास्क बांधना अनिवार्य और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आवश्यक कर दिया गया है. इसके बावजूद शहर में कोरोना गाईडलाईन का पालन नहीं किया जा रहा है. जिसके चलते मनपा प्रशासन की ओर से दंडात्मक कार्रवाई करना आरंभ किया गया है.
बुधवार को मनपा की टीम ने दक्षिण जोन नंबर ४ बडनेरा अंतर्गत आनेवाले नवाथे चौक, बडनेरा रोड परिसर में मास्क का उपयोग नहीं करनेवालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई. इस दौरान मास्क नहीं बांधनेवाले ६ नागरिकों पर कार्रवाई कर १८०० रुपए दंड वसूला गया. यह कार्रवाई वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक राजू ढिक्याव, स्वास्थ निरीक्षक विनोद टांक, एस.जे. माहुलकर, इम्रान खान, प्रसाद कुलकर्णी व बिटप्युन नरेंद्र डुलगज ने की.

Related Articles

Back to top button