विकलांगों हेतू मंजूर जगह रद्द करने पर करेंगे सामूहिक आत्मदाह
अपंग जनता दल की चेतावनी
अमरावती/ दि.11 – विकलांगों को स्वयं रोजगार के लिए मंजूर की गई जगह रद्द करने पर 15 अगस्त को मनपा आयुक्त के कक्ष में सामूहिक आत्मदाह आंदोलन करने की चेतावनी अपंग जनता दल की ओर से दी गई है. आज इस संबंध में मनपा आयुक्त को अपंग जनता दल के पदाधिकारियों ने निवेदन दिया है.
निवेदन में बताया गया है कि विकलांगों को स्वयं रोजगार मिल सके इसके लिए साल 2016 में स्थानीय विकलांग बेरोजगारों को नजुल की जगह स्वयं रोजगार के लिए मंजूर की गई थी, लेकिन अब इस जगह पर भी राजनीतिक लोगों की गिद्द नजर बनी हुई है. जिसके चलते विकलांगों के लिए मंजूर जगह रद्द करने का षडयंत्र मनपा में चल रहा है. यह जगह रद्द करने पर 15 अगस्त को मनपा आयुक्त के कक्ष में अपंग जनता दल के दो पदाधिकारी सामूहिक आत्मदाह आंदोलन करेंगे. निवेदन सौंपते समय राजीक शहा दिलबर शहा, नासिर बेग नजीर बेग, शेख बब्बू , राजीक शहा, मयुर मेश्राम, राहुल वानखडे, शेख रुस्तम, फारुख शहा, सुफियान खान, इरफान खान, विकास धोटे, विद्या तायडे, बेबी शिंदे, वच्छला शिंदे, ललिता महेंद्र, जानकी पाटेकर, प्रज्वल गवली, मनीष जगताप, वैशाली मोहोड, अश्विन वंजारी, हर्षद माहुरे, विशाल उमक, संजय उगले, हर्ष सहारे, सतिश मारोडकर, प्रमोद शेबे, केशवराव कोठे, सिताराम डहालकर, अमीत टेभूर्णे आदि उपस्थित थे.