इर्विन अस्पताल में पहुंची जम्बो ऑक्सीजन प्लांट की सामग्री
सांसद नवनीत व विधायक रवि राणा की पहल
अमरावती/दि.२० – कोरोना महामारी के दौरान में मरीजों को ऑक्सीजन की किल्लत का सामना ना करना पड़े इसके लिए सांसद नवनीत राणा ने जिले के लिए हरमन फिनोकेम सीएसआर फंड से तैयार किए जानेवाले ऑक्सीजन प्लांट की सामग्री को शहर में पहुंचाया है. युवा स्वाभिमान पार्टी के महिला व पुरूष पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने विधिवत पूजन व जल्लोष में स्वागत कर प्लांट की सामग्री को इर्विन अस्पताल में उतरवाया.
बता दें कि नागरिकों को ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा ने तत्काल कदम उठाते हुए सीधे चीन से यह सामग्री बुलायी है. शांघाय से निकली यह सामग्री समंदर मार्ग से मुंबई पहुंची. इसके बाद यह सामग्री रविवार को ट्रक के माध्यम से अमरावती पहुंची. इर्विन अस्पताल में ट्रक द्वारा पहुंची सामग्री को बड़ी के्रन की सहायता से उतारा गया. इस समय युवा स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने, ज्योती सैरिसे, संजय हिंगासपुरे, दिनेश टेकाम, पार्षद सुमती ढोके, आशीष गावंडे, जयंत वानखडे, उमेश ढोणे, अभिजीत देशमुख, विनोद गुहे, विनोद जायसवाल, प्रवीण सालवे, अनिल पारसकर, नितीन बोरेकर संगीता कालबांडे, सद्दाम हुसेन, अनूप खडसे, पराग चिमोटे, महेश मुलचंदानी, अनिल मिश्रा, धनंजय लोणारे, विकी बिसने, डॉ. हरिराम भांडे जैनुद्दीन जफर खान, वहीद शहा, ज्योती शिंगणे, विलास वाडेकर, सिद्धार्थ बनसोड, मकसूद भाई, आफताब खान, दीप मिश्रा, राकेश बडगुजर, हर्षल रेवणे, रवी अडोकार, मीरा कोलटके,संतोष कोंलटके, भूषण पाटणे, अश्विन ऊके, आशिष कावरे, मयुरी कावरे, मीनाताई आगाशे, लता अबुलकर बालू इंगोले, माला खुडसूडे, तिवारी ताई, नितीन तायडे, अजय घुले, अश्विनी झोड मिलिंद कोहले, अजय जयस्वाल, सय्यद मोबीन, कमलकिशोर मालानी दिनेश टेकाम, प्रवीण मोकडे, डॉ. धांडे, गौतम हिरे, प्रीती पांडे, पंकज शर्मा विशाल निघोट, अमन गोलाईतकर, नितीन मस्के, अवि काले, शालिनी देवरे मंगेश कोकाटे, शुभम उंबरकर राहुल काले,दीपक जलतारे, अजय बोबडे जफर खान, सुरज मिश्रा आदि मौजूद थे.