अमरावतीमुख्य समाचार

पक्षाघात पीडित महिला की खेत में हुई प्रसूति

जच्चा-बच्चा सुरक्षित

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२९ – आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र के बिहाली उपकेंद्र में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारियों की तत्परता के चलते भांद्री गांव निवासी 20 वर्षीय कोमल प्रकाश बेठेकर नामक पक्षाघात पीडित नवप्रसूता महिला व उसके नवजात बच्चे को जीवनदान मिला है. इस आदिवासी महिला की विगत 26 अगस्त को खेत में ही प्रसूति हुई थी. जिसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य कर्मचारी तुरंत उस खेत में पहुंचे और महिला का प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे पहले अचलपुर के सरकारी अस्पताल और बाद में अमरावती के जिला ी अस्पताल में भरती कराया गया. जहां पर जच्चा-बच्चा की हालात सुरक्षित बतायी जाती है.

 

Back to top button