अमरावतीमुख्य समाचार

मातंग समाज ने किया बैंड बजाओ आंदोलन

  • बैंड व्यवसायियों को प्रतिमाह पांच हजार रुपए अनुदान देने की मांग

  • पूर्व कृषिमंत्री डॉ.अनिल बोंडे ने राज्य के मुख्य अपर आयुक्त से की चर्चा

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.२७– लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से मातंग समाज की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. वाद्य यंत्र बजाने की अनुमति न होने के कारण परिवार का भरनपोषण करने की समस्या निर्माण हुई है. प्रति परिवार को पांच हजार रुपए सानुग्रह अनुदान दिया जाए, ऐसी मांग को लेकर पूर्व कृषिमंत्री डॉ.अनिल बोंंडे (Dr. Anil Bonde) के नेतृत्व में बैंड व्यवसायियों ने जिलाधिकारी प्रांगण में बैंड बजाओ आंदोलन किया. इस दौरान डॉ.बोंडे ने राज्य के मुख्य अपर आयुक्त संजय कुमार से चर्चा भी की. जिससे उन्होेंने सकारात्मक लेने का आश्वासन दिया.
जिलाधिकारी कार्यालय प्रांगण में ढोल बजाते हुए किये गए आंदोलन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा है कि लॉकडाउन शुरु हुआ तब से मातंग समाज की हालत खराब हो चुकी है.
उनका वाद्य यंत्र बजाना ही एकमात्र व्यवसाय है. वे सभी भूमिहीन है, खेती भी नहीं कर सकते. २२ मार्च से वे अब तक बेरोजगार है. आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण परिवार के भरनपोषण की समस्या निर्माण हुई है. अन्नाभाऊ साठे वाद्य यंत्र के लिए कर्ज उठाया. मगर अब कर्ज अदा करने की समस्या भी निर्माण हुई है. इसलिए किसी भी योजना के तहत प्रति परिवार पांच हजार रुपए सानुग्रह अनुदान दिया जाए, ऐसी मांग करते समय पूर्व कृषिमंत्री डॉ.अनिल बोंडे के साथ भाजपा की जिलाध्यक्ष निवेदिता दिघडे-चौधरी, समीर हावरे, प्रवीण तायडे, अतुल गोले, गोपाल चंदन, माया वानखडे, माया खडसे, रविराज देशमुख, विलास राठोड, प्रशांत शेगोकार, मनोर शेंडे, रवि मेटकर, निलेश काले, रोहित काले, राहुल थोरात, आदित्य पवार, अमोल थोरात, अनिल कांबले, संजय काले, दिनेश वानखडे, मनोहर खोडके समेत अन्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button