पुणे/दि.16- कुछ दिनों पहले बुलढाणा में कक्षा 12वीं के गणित का पर्चा लीक होने की खबर आई थी. अब पुणे में राज्यबोर्ड के कक्षा 10वीं के गणित प्रथम का पर्चा लीक होने की खबर आ रही है. परीक्षा से पहले ही महिला सुरक्षा गार्ड के मोबाइल में क्वेश्चन पेपर पाया गया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. 10वीं का गणित का पर्चा आखिर महिला गार्ड के फोन पर कैसे आया, इसकी जांच चल रही है. उल्लेखनीय है कि बुलढाणा के सिंधखेड राजा में 12वीं के पेपर लीक मामले में 6 लोगोें को अरेस्ट किया गया. जिसमें एक अध्यापक का भी समावेश है.
* हॉल में जाकर खींचे फोटो
जिस दिन 10वीं गणित का एक्जाम था उस दिन सुरक्षा गार्ड मनीषा काबंले ने परीक्षा हॉल में जाकर प्रश्नपत्र का फोटो खींचा था. 15 मार्च को जब बोर्ड की टीम बिबवेवाडी के यशवंतराव चव्हाण स्कूल में पहुंची तो टीम को महिला गार्ड के व्यवहार पर शक हुआ. जब उसके फोन की जांच की गई तो उसमें गणित का प्रश्नपत्र पाया गया. उसने इम्तिहान से पहले परीक्षा हॉल में जाकर फोटो खींचा था. उससे इसकी वजह पूछी गई तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाई. इसके बाद टीम के किशन भुजबल ने बिबवेवाडी थाने में शिकायत दर्ज करवाई.