
* दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पाटर्नरशिप में आयोजन
अमरावती/दि.19-आगामी सोमवार 25 मार्च को होली के पर्व पर अपनी तरह का होली कार्निवल आयोजित होने जा रहा हैं. दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पाटर्नरशिप के तहत गीत संगीत, धमाल व मस्ती के साथ आयोजित होने जा रही मथुरा मेलोडिज नामक इस आयोजन में डीजे, पंजाबी ढोल, रेन डांस, आर्गनिक कलर, रेनबो कलर ब्लास्ट, सेल्फी कॉर्नर, ठंडाई एवं भोजन तथा अन्य कई मौज मस्ती के इंतेजाम रहेगें. साथ ही मथुरा मेलोडिज में डीजे एमिली विलसन, डीजे एके, डीजे कलाकार एवं एंकर दीप्ती वाघाडे द्बारा हिस्सा लेेते हुए सभी उपस्थितों का जमकर मनोरंजन किया जायेगा.
आराधना होलसेल शॉपिंग, श्रध्दा फैमिली शॉपी, द मिराज सिनेमा, केक एवेनिंग, स्पाई फैक्टरी, नेक्सन हॉलीडे प्रा. लि. व बिग डेडी के सहयोग से आयोजित होने जा रहे मथुरा मेलोडिज में फुड पार्टनर का जिम्मा छावनी कैटरर्स द्बारा संभाला जायेगा.
उक्त आशय की जानकारी देते हुए मथुरा मेलोडिज के आयोजकों द्बारा सभी से इस आयोजन में बडी संख्या में हिस्सा लेते हुए होली के पर्व का आनंद लेने का आवाहन किया गया है. साथ ही आयोजन से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं प्रवेशिका की बुकिंग हेतु 7666740870, 9011648790, 8806203344 इन मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया जा सकता हैं.