अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

वर्धा नदी के तट पर मौर्यकालीन अवशेष

चंद्रपुर जिले के वर्धा नदी तट पर स्थित खेत में मौर्य से सातवाहन कालखंड के मिल रहे अवशेष

चंद्रपुर /दि. 3- जिले के वर्धा नदी तट पर स्थित खेत में मौर्य से सातवाहन कालखंड के अवशेष मिल रहे है. इसमें टेराकोटा के मनी, घरेलू इस्तेमाल के बर्तन के टूकडे, पत्थर के हथियार और तांबे की मूर्ति आदि का समावेश है.
चंद्रपुर जिले से वैनगंगा, वर्धा, अंधारी, उमा, पैनगंगा नदी बहती है. प्राचीन काल में नदी के तट पर बस्तियां रहती थी. इन बस्तियों के अवशेष आज भी मिलते है. गोंडपिंपरी तहसील में आनेवाले वेडगांव खेतशिवार में वर्धा नदी के तट पर वसंता चिताडे के खेत में पुरातन बस्ती के अवशेष मिले है. यह वाकाटक काल के रहने का अनुमान अभ्यासक प्रा. सुरेश चोपणे ने व्यक्त किया है. नदी के दूसरे तट पर तेलंगना राज्य के गांव है. प्राचीन काल में नदी मार्ग से यातायात किया जाता था. इस कारण यहां नाका रहने की संभावना चोपणे ने व्यक्त की है.

* उत्खनन करने की मांग
गोंडपिंपरी तहसील के गांव-गांव में ऐतिहासिक वस्तु मिलती है. वेडगांव में मिली वस्तु गोंडपिंपरी तहसील के इतिहास की यह पहली घटना है. परिसर का उत्खनन पुरातत्व विभाग द्वारा करने की मांग ऐतिहासिक वारसा संवर्धन समिति के अध्यक्ष अरुण झगडकर ने की है.

Back to top button