मविआ का महामोर्चा सरकार की धडकनें बढाने वाला होगा
राकांपा प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील की चेतावनी
मुंबई/दि.16- महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी और भाजपा के लोग महापुरुष बाबत आपत्तिजनक वक्तव्य करते हैं. राज्य के मंत्री निचले स्तर की भाषा की इस्तेमाल कर महापुरुषों के कार्यो का अपमान कर रहे हैं. वर्तमान में राज्य में भारी मात्रा में बेरोजगारी है, इस बाबत हल न निकालते हुए बेरोजगारी पर अधिक जोर डालने का काम राज्य की शिंदे और फडणवीस सरकार कर रही है, इसी कारण कल का महाविकास आघाडी का महामोर्चा सरकार की धडकनें बढाने वाला होगा. ऐसी चेतवानी राकांपा के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील ने दी. महाविकास आघाडी की तरफ से शनिवार को आयोजित किए महामोर्चा की पृष्ठभूमि पर पाटील पत्रकारों से बातचीत के दौरान कह रहे थे.
महापुरुषों के प्रति वक्तव्य कहने के पीछे शत प्रतिशत एक एजेंडा हैं. कोई बुर्ज गिराना हो, तो उसके एक-एक पत्थर पर हमला किया जाता हैं. छत्रपति शिवाजी महाराज हमारी अस्मिता हैं. अपने स्वाभिमान पर हमला कर यह बुर्ज गिराने का एक तरीका शुरु हैं. ऐसे वक्तव्य गलती से नहीं किए जाते बल्कि जानबूझकर किए जा रहे हैं. पुराना इतिहास हटाकर महाराष्ट्र का अलग इतिहास रचने का यह कारनामा हैं. नया इतिहास अपने से शुरु होना चाहिए ऐसा कुछ लोगों को लगता है, इसलिए सच्चा इतिहास हटाकर नया इतिहास रखने का साजिश शुरु है ऐसा आरोप जयंत पाटील ने किया.