* नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने भी किया पलटवार
पुणे /दि.20- महाविकास आघाडी का मिट्ठू कब का मर चुका है. यह बात मविआ के नेताओं को भी पता है. लेकिन कार्यकर्ताओं को यह पता न चल पाए और वे मिट्ठू को अब भी जिंदा समझे. इस हेतु मविआ के नेता आपसी एकजूटता के दावे कर रहे है. इस आशय का प्रतिपादन करते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाविकास आघाडी पर निशाना साधा. साथ ही कहा कि, वज्रमुठ की बातें करने वाले लोगों की आपस में मुट्ठी भी नहीं बन पा रही. ऐसे में महाविकास आघाडी की एकता अब बीते दिनों की बात हो गई है. जिसका अब कोई औचित्य या अस्तित्व नहीं है.
वहीं दूसरी ओर राज्य के नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि, कर्नाटक के चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पडा. जिसके बाद अपने कार्यकर्ताओं को बूस्टर डोज देने के लिए ऐसे भाषण देने ही पडते है. यदि उनकी जगह पर हम भी रहे होते, तो हमने भी यही किया होता. चूंकि आगे चलकर राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ के चुनाव होने वाले है. जिन्हें ध्यान में रखकर उपरोक्त भाषण दिया गया. जिसे बिल्कुल भी गंभीरता से लेने की जरुरत नहीं है.