अकोला/दि.24– आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महाविकास आघाडी में शामिल कांग्रेस, शिवसेना उबाठा व राकांपा शरद पवार इन तीनों पार्टियों ने उनके बीच राज्य की संसदीय सीटों के बंटवारे को लेकर हुए समझौते की घोषणा करनी चाहिए. साथ ही हमारी पार्टी की सीटे मविआ के तहत किस पार्टी के कोटे में गई है. इसकी जानकारी दो दिन के भीतर लिखित स्वरुप में अथवा मीडिया के जरिए सबके सामने रखी जाये. इस आशय की जानकारी वंचित बहुजन आघाडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. प्रकाश आंबेडकर द्वारा उठाई गई.
गत रोज स्थानीय सरकारी विश्रामगृह में बुलाई गई पत्रकार परिषद में उपरोक्त मांग उठाने के साथ ही एड. प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि, महाविकास आघाडी में शामिल तीनों दलों के बीच हुए सीटों का बंटवारा तय होने के बाद तथा कौन सा दल किन-किन सीटों पर चुनाव लडने वाला है, यह पता चलने के बाद हम अपनी सीटों के संदर्भ में व्यक्तिगत तौर पर तीनों दलों के साथ बातचीत करते हुए सीटों की मांग करेंगे. इसके साथ ही एड. प्रकाश आंबेडकर ने यह भी कहा कि, वंचित बहुजन आघाडी के 39 सूत्रिय मसौदे को स्वीकार करने की घोषणा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रमेश चेन्नीथला द्वारा की गई है. साथ ही इस मसौदे को महाविकास आघाडी में शामिल शिवसेना उबाठा व राकांपा शरद पवार पार्टी ने भी स्वीकार करना चाहिए.