कोरोना से एक माह में हुई सर्वाधिक 153 मौतें
50 वर्ष से अधिक आयुवाले मरीजों की मौतों का प्रमाण अधिक
-
फरवरी माह के बाद से संक्रमण व मौतों की स्थिति अनियंत्रित
-
प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें
अमरावती/प्रतिनिधि दि.1 – विगत फरवरी माह से जहां एक ओर कोविड संक्रमण की स्थिति अनियंत्रित होनी शुरू हुई, वहीं कोविड संक्रमण की वजह से होनेवाली मौतों का आंकडा भी लगातार बढना शुरू हुआ था. यह सिलसिला मार्च माह में ही लगातार जारी रहा और बीते एक वर्ष के दौरान अकेले मार्च माह में ही सर्वाधिक 153 कोविड संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. इसमें भी 50 वर्ष से अधिक आयुवाले मरीजों की मौत होने का प्रमाण सबसे अधिक रहा. ऐसे में कोविड संक्रमण को अधिक आयुवाले मरीजों के लिहाज से खतरनाक माना जा सकता है. वहीं मौजूदा हालात को नियंत्रित करने हेतु प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे है, लेकिन संक्रमण व मौतों का सिलसिला लगातार जारी रहने के चलते प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें देखी जा रही है.
उल्लेखनीय है कि, इस समय कोविड संक्रमण की रफ्तार अमरावती जिले में कुछ हद तक सुस्त हुई है. किंतु फरवरी माह के दौरान जो विस्फोटक हालात बने थे, वैसे ही हालात मार्च माह में भी जारी रहे. फरवरी माह में 28 दिनों के दौरान जिले में 94 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी. वहीं मार्च माह में 31 दिनों के दौरान 153 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई. यह बीते एक साल के दौरान किसी एक माह में हुई मौतों की सर्वाधिक संख्या है. मार्च माह के दौरान कई बार ऐसे भी हालात बने, जब हिंदू मोक्षधाम में पार्थिव शरीरों के अंतिम संस्कार हेतु जगह कम पड गयी. ऐसे में चबूतरों के बीच जमीन पर लकडी की चिता सजाते हुए पार्थिव देहों का अंतिम संस्कार करना पडा. क्योेंकि जहां एक ओर रोजाना ही कोविड संक्रमितों के पार्थिव शरीर अंत्यसंस्कार हेतू हिंदू मोक्षधाम में लाये जा रहे थे. वहीं दूसरी ओर प्राकृतिक कारणों के चलते मृत हुए लोगोें के पार्थिव शरीरों का भी अंतिम संस्कार हिंदू मोक्षधाम में ही किया जा रहा था. ऐसे में हिंदू मोक्षधाम में कई बार चौबी सौ घंटे चिताओें के जलने का सिलसिला चल रहा था. बता दें कि, अमरावती जिले में अब तक 674 कोविड संक्रमित मरीजोें की मौत हो चुकी है.
-
फरवरी में 13,063 व मार्च में 13,518 नये मरीज मिले
विगत दो माह से चले आ रहे विस्फोटक हालात का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि, जहां फरवरी माह में 13 हजार 63 नये संक्रमित मरीज पाये गये थे. वहीं मार्च माह में नये संक्रमितों की संख्या 13 हजार 518 रही यानी फरवरी व मार्च माह के दौरान कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगभग समसमान रही. साथ ही अब भी रोजाना सैंकडों की तादाद में नये संक्रमित मरीज पाये जा रहे है और संक्रमितों का आंकडा बडी तेजी से 50 हजार के स्तर की ओर आगे बढ रहा है. इस समय तक जिले में कुल 48 हजार 635 लोग कोविड संक्रमित पाये जा चुके है.
-
मार्च माह में संक्रमितों व मौतोें की तारीखनिहाय स्थिति
तारीख संक्रमित मौतें
1 मार्च 699 10
2 मार्च 636 12
3 मार्च 671 07
4 मार्च 673 09
5 मार्च 651 03
6 मार्च 631 03
7 मार्च 446 07
8 मार्च 462 07
9 मार्च 282 03
10 मार्च 555 06
11 मार्च 461 06
12 मार्च 448 02
13 मार्च 383 07
14 मार्च 383 06
15 मार्च 379 06
16 मार्च 475 03
17 मार्च 406 06
18 मार्च 465 05
19 मार्च 336 02
20 मार्च 380 03
21 मार्च 457 06
22 मार्च 365 05
23 मार्च 514 00
24 मार्च 381 06
25 मार्च 342 06
26 मार्च 286 05
27 मार्च 396 05
28 मार्च 348 03
29 मार्च 241 06
30 मार्च 108 02
31 मार्च 296 06
कुल 13,518 153
-
अप्रैल- 2020 से मार्च-2021 तक आयुगुट नुसार मृत्यु संख्या
आयुगुट महिला पुरूष कुल
0-10 00 00 00
11-20 01 02 . 03
21-30 02 06 08
31-40 13 19 42
41-50 16 56 72
51-60 53 110 163
61-70 54 142 196
71-80 30 103 133
81-90 08 43 51
91-100 01 05 06
कुल 178 496 674