-
ठवरे को दो वर्षों से वेतन नहीं दिये जाने का लगाया आरोप
अमरावती/प्रतिनिधि दि.20 – महाराष्ट्र सरकार के कौशल्य विकास व उद्योजकता मंत्रालय अंतर्गत व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण विभाग में विगत 20 वर्षों से कार्यरत मास्टर क्राफ्ट्समैन आर.ए.डब्ल्यू. ठवरे को परिविक्षाधीन सहसंचालक देवतले ने बिना किसी सरकारी आदेश के 25 जुलाई 2019 से वेतन से वंचित रखा है और ठवरे के खिलाफ गलत व बेसिर पैर की जानकारी सरकार को भेजी जा रही है. ऐसे में सरकार द्बारा इस पूरे मामले की जांच करते हुए मास्टर क्राफ्ट्समैन ठवरे के साथ तुरंत हिसाब किया जाना चाहिए. इस आशय की मांग ओबीसी महासभा की ओर से राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश के जरिए भेजे गये ज्ञापन में की गई है.
इस ज्ञापन में कहा गया है कि, ठवरे के साथ भेदभाव व अन्याय करने वाले परिविक्षाधीन सहसंचालक देवतले सहित प्रभारी व्यवस्थापक कुमरे तथा मानिक वानखडे व अनिल भुते के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए. ज्ञापन सौंपते समय ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रविण गाडवे, अनिल ठवरे, अशोक लांडे, सुरेश मेश्राम, प्रदिप महाजन, डॉ. रुपेश खडसे व संजय वानखडे आदि उपस्थित थे.