अमरावतीमुख्य समाचार

मयूर बरडे दिग्दर्शित ‘दिल-दिल’ गीत टी-सिरीज पर रिलीज

अमरावती के कलाकारों की उंची उडान

  • पत्रवार्ता में दी गई सफलता की जानकारी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.17 – स्थानीय कला क्षेत्र के इतिहास में पहली बार अमरावती के कलाकारों की कलाकृति को विश्वविख्यात टी-सिरीज में स्थान प्राप्त हुआ है और मयूर प्रकाश बरडे द्वारा दिग्दर्शित किये गये गीत ‘दिल-दिल’ को टी-सिरीज पर रिलीज किया गया है. करीब साढे चार मिनट के इस गीत को टी-सिरीज के यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकता है. इस आशय की जानकारी गीत के दिग्दर्शक मयूर प्रकाश बरडे द्वारा यहां बुलायी गयी पत्रवार्ता में दी गई है.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकट कंपाउंड स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलायी गयी पत्रवार्ता में बताया गया कि, इस गीत का लेखन भाविका राठी द्वारा किया गया है और आशिष प्रजापति द्वारा गीत को सुरबध्द एवं श्रीनिवास मोहोड द्वारा संगीतबध्द किया गया. इस गीत को चैतन्य हरणे ने अपनी आवाज दी और मुख्य कलाकार की भूमिका भी निभायी. वहीं समीक्षा वासनिक ने मुख्य नायिका की भूमिका निभायी है. काव्या फिल्मस् के भूषण उईके तथा वायएफपी फिल्मस् के पंकज कावरे द्वारा इस गीत के निर्माण में विशेष सहयोग प्रदान किया गया. साथ ही साथ दीपश्री वद्देवार, प्रकाश बरडे, छाया बरडे, शरद तनुगुला, विनय वानखडे, श्रृतिका गावंडे व अनिकेत देशमुख का भी इसमें सहयोग मिला. इस गीत का छायांकन यश डगवाल, धनश्री वद्देवार, रूपेश खंडारे, शुभम पचारे, यश निकम तथा अभिषेक भोकरे द्वारा किया गया. उपरोक्त जानकारी देने के साथ ही गीत के दिग्दर्शक मयूर बरडे ने गीत के निर्माण में सहयोग देनेवाले सभी कलाकारों के प्रति आभार ज्ञापित किया है.

Back to top button