अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती में मिलेगा एमबीबीएस प्रवेश मार्गदर्शन

डॉ. राजेन्द्र पंजाबी ने दी जानकारी

अमरावती प्रतिनिधि/दि. २५ – शहर के अंबापेठ के पंजाबी पॉली क्लीनिक में एमबीबीएस (MBBS) प्रवेश मार्गदर्शन केन्द्र शुरू किए जाने की जानकारी डॉ. राजेन्द्र पंजाबी (Dr. Rajendra Punjabi) ने पत्रकार परिषद में दी. श्रमिक पत्रकार भवन में आयोजित पत्रवार्ता में डॉ. राजेन्द्र पंजाबी ने बताया कि नीट परीक्षा होने के बाद नतीजे आने तक अनेक पालक चिंतित रहते है. बच्चों का प्रवेश कहा करवाना है, कैसे करवाना है. प्रायवेट वैद्यकीय महाविद्यालयों में प्रवेश कैसे लिया जा सके, देश के महाविद्यालय में प्रवेश नहीं मिला तो विदेशी महाविद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई कैसे कराई जाए यह अनगिनत प्रश्न पालको के मन में निर्माण होते है.
इसके बाद पालक ऑनलाईन जानकारी लेने की शुरूआत करते है. लेकिन इसमें भी वे धोखे का शिकार हो जाते है, ऐसे में डॉ.राजेन्द्र पंजाबी ने मेड स्टडीज दिल्ली और रशिया ओवरसीज का संलग्नित पत्र लेकर एमबीबीएस प्रवेश मार्गदर्शन केन्द्र शुरू किया है. डॉ.राजेन्द्र पंजाबी ने बताया कि एमबीबीएस प्रवेश के लिए उन्होंने सेंट्रल अमेरिका, युक्रेन, यूरोप के जार्जिया, रशिया, कजाकिस्तान, किर्गीस्तान, अरमेनिया के युनिवर्सिटी की संलग्नता लेकर सभी के प्रवेश भारत में निर्धारित कर विदेश में पढ़ाई के लिए भेजा जायेगा. डॉ.राजेन्द्र पंजाबी ने बताया कि मार्गदर्शन करते समय प्रवेश लेते समय लगनेवाले दस्तावेजों की जानकारी दी गई.
प्रवेश के लिए दस्तावेज नामांकन करते समय वैद्यकीय महाविद्यालय का फार्म, कक्षा १०वीं पास का बोर्ड सर्टिफिकेट, मार्कशीट, १२ वी की मार्कलिस्ट व बोर्ड सर्टिफिकेट, पासपोर्ट कॉपी आनेवाले ६ महिने तक वेलेंडिटी स्टडीविजा, २ पासपोर्ट साइज फोटो स्वयं के एड्रेस वाले लिफाफे आदि दस्तावेज अति आवश्यक होते है. प्रवेश निर्धारित होने के बाद छात्रों को विजा दिया जायेगा. नीट नतीजों की कॉपी नीट नंबर व १२वीं ५० फीसदी आवश्यक है. डॉ.पंजाबी ने आवाहन किया कि देश से कम फीस व बगैर डोनेशन विदेशों में प्रवेश कर सभी छात्र अपना भविष्य उज्वल कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए डॉ. पंजाबी पॉलीक्लीनिक के मोबाइल नंबर ९८२३४८८८४६/९८२३१८७९६८ पर संपर्क कर सकते हैे. पत्र परिषद में डॉ.राजेन्द्र पंजाबी, प्रेम पंजाबी, ओजस्व पंजाबी, रानी ठाकरे, श्रध्दा कुरवरे मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button