क्राईम ब्रांच की नई टीम को सौंपा गया एमडी ड्रग का मामला
पीएसआई मुंडे की टीम करेगी जांच
अमरावती/प्रतिनिधि दि.27 – दो दिन पूर्व अपराध शाखा की टीम ने मो. एहसान नामक 32 वर्षीय व्यक्ति को एमडी ड्रग की खेप के साथ गिरफ्तार किया था. जिसे अदालत के निर्देश पर 29 अगस्त तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रखा गया है. वहीं अब शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के निर्देश पर क्राईम ब्रांच की ही नई टीम को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है. ऐसे में अब मामले की जांच पीएसआई मुंडे की टीम द्वारा की जायेगी. वहीं दूसरी ओर पुलिस हिरासत में लिये गये मो. एहसान नामक व्यक्ति के पास से बरामद की गई कार की पूरी जानकारी प्राप्त करने हेतु क्राईम ब्रांच ने आरटीओ को पत्र लिखा है, ताकि गाडी मालिक के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो सके. साथ ही पुलिस को यह भी पता चला कि, यह गाडी फाईनान्स एजेंसी के जरिये बेची गई थी.
-
कई लोग रडार पर
उल्लेखनीय है कि, विगत अनेेक दिनों से यह चर्चा चल रही थी कि, अमरावती शहर में हेरोईन कोकीन व एमडी ड्रग की तस्करी व बिक्री हो रही है. जिसके बाद क्राईम ब्रांच एवं सीपी के विशेष पथक द्वारा इस पर बडी बारीकी से नजर रखी जाने लगी और दो दिन पूर्व सीपी डॉ. आरती सिंह के मार्गदर्शन तथा क्राईम ब्रांच के पीआई अर्जून ठोसरे के नेतृत्व में पोहेकां जावेद अहमद, रंगराव जाधव, अजय मिश्रा, नापोकां दीपक सुंदरकर, निलेश पाटील, एजाज शाह, उमेश कापडे तथा पोकां व वाहन चालक राजेश बहिरट की टीम ने मो. एहसान को एमडी ड्रग की खेप के साथ गिरफ्तार किया था. वहीं अब इस मामले की जांच पीएसआई मुंडे के पास सौंपी गई है. जिनके द्वारा मो. एहसान से पूछताछ करने के साथ-साथ ड्रग रैकेट में शामिल कई लोगों को अपने रडार पर लिया गया है.